whatsapp से भी शानदार apps
Better apps then whatsapp hindi – वैसे तो whatsapp बहुत मजेदार एप्लीकेशन है कि आप इस से बोर नहीं होते लेकिन फिर भी अगर किसी वजह से आपको लगता है कि अब whatsapp में features जाने पहचाने से हो गये है और आप कुछ अलग try करना चाहते है तो इसके लिए कुछ मज़ेदार applications है जो आपके लिए बोरियत कम करने का काम कर सकती है ।
whatsapp से भी अधिक feature है इसलिए मुझे नहीं लगता किसी भी मामले में ये whatsapp से कम है साथ ही इसकी voice calling क्वालिटी भी मुझे whatsapp से कंही बेहतर लगती है और 2G इन्टरनेट पर भी ये बड़े आराम से कॉल करती है साथ ही इसकी voice क्वालिटी भी मुझे whatsapp से कंही बेहतर लगी इसलिए अगर आप whatsapp के तौर पर भी इसे इस्तेमाल कर सकते है औ खास बात ये है कि ये whatsapp की तरह paid नहीं है और india made है तो इसे इस्तेमाल कर हम भारतीयता की परिकल्पना में अपना थोडा तो योगदान दे ही सकते है ।
THREEMA – अगर आप chats करने में केवल और केवल text images और विडियो के बारे में सोचते है तो आपके लिए ये app भी एक अच्छा विकल्प हो सकती है क्योंकि इसमें अभी तक audio या अन्य तरह की files भेजने की सुविधा नहीं है लेकिन इसमें जो मुझे ख़ास feature लगता है वो ये है कि इसमें आप अपनी privacy को अच्छे से मैनेज कर सकते है क्योंकि इसमें आपको ईमेल या phone नंबर भी नहीं देना होता है साथ ही आपके द्वारा भेजे गये msgs को कम्पनी के सर्वर पर नहीं एक्सेस किया जा सकता है इसलिए आपकी गोपनीयता बनी रहती है ।
WICKER – यह एप्लीकेशन भी कमाल की एप्लीकेशन है क्योंकि इसमें आप जो msg भेजते है उनपर प्राप्त करने वाले का कोई control नहीं होता है आप अपने भेजे गये msgs के लिए टाइम लगा सकते है और यही बात इसे विशेष बनाती है की आप अपने द्वारा भेजे गये msg के लिए कि उसे कब delete होना है सेट कर सकते है ।
SURESPOT – यह एप्लीकेशन भी privacy के लिहाज से बहुत सही एप्लीकेशन है इसमें अभी अन्य विशेष feature भी जोड़े जाने के काम चल रहा है लेकिन फिर भी आप text images और audio msgs बिना किसी परेशानी के भेज सकते है और इसमें भी आपको अकाउंट बनाने के लिए ईमेल या phone नंबर देना आवश्यक नहीं होता है और आपको अपने दोस्तों से कनेक्ट होने के लिए username का सहारा लेना होता है ।
TELEGRAM – यह भी कमाल की एप्लीकेशन है और जब तक whatsapp को ब्राउज़र के जरिये इस्तेमाल करने के feature नहीं था तब तक ये भी मेरी fav थी क्योंकि इसे इसके डेस्कटॉप क्लाइंट से आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और आप काम करते हुए भी अपने डेस्कटॉप के जरिये आने वाले msgs का rply देने में सक्षम होते है और अगर आपके पास smartphone नहीं है उसके बाद भी आप अपने दोस्तों से जुड़े रह सकते है क्योंकि इसकी windows और अन्य प्लेटफार्म की एप्लीकेशन computer device पर run की जा सकती है