Current gk - 3 Jan

भाकपा नेता ए बी बर्धन का निधन:

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वयोवृद्ध नेता ए.बी. बर्धन का एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्धन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
1967 और 1980 में वे नागपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में उतरे लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सके. इसके बाद वे संगठन की राजनीति में ज़्यादा सक्रिय हो गए. वे अस्सी के दशक में राष्ट्रीय सचिव मंडल के सदस्य के तौर पर दिल्ली आए और 90 के दशक में पार्टी के उपमहासचिव बने.
1996 में पार्टी महासचिव इंद्रजीत गुप्ता के केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद बर्धन ने पार्टी की बागडोर संभाली. उन्होंने कई किताबे लिखीं, जिसमें मजदूर संगठनों का गठन क्यों होना चाहिए, उनके सामाजिक अधिकारों का राजनीतिकरण कैसे होना चाहिए इस पर लिखा है. इनके अलावा उन्होंने जातियो के संघर्ष, दलितों की समस्याओं पर दर्जन भर से ज्यादा किताबें लिखी हैं.
गायक संजय सुब्रह्मण्यम संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित:

वरिष्ठ दक्षिण भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक संजय सुब्रह्मण्यम को 1 जनवरी 2016 को वर्ष 2015 के संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें प्रसिद्ध गणितज्ञ मंजुल भार्गव द्वारा तमिलनाडु स्थित चेन्नई में आयोजित 89वें मद्रास म्यूजिक अकैडमी के दौरान दिया गया.
50 वर्ष से पहले यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले वह सातवें कलाकार हैं. इससे पहले अरियाकुडी अयियंगर, मुसिरी सुब्रमणिया अय्यर, महाराजपुरम विश्वनाथ अय्यर, सेम्मंगुडी श्रीनिवासा अय्यर, जीएन बालासुब्रमण्यम, एमएल वसंथाकुमारी एवं एम बालमुरलीकृष्णा को भी 50 वर्ष से पहले यह पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है.
संगीत कलानिधि पुरस्कार
यह पुरस्कार मद्रास म्यूजिक अकैडमी द्वारा कर्नाटक संगीत में विशेष स्थान हासिल करने वाले कलाकार को दिया जाता है.
इस पुरस्कार का नाम संस्कृत से लिया गया है जिसका अर्थ है “संगीत एवं कला का खज़ाना”.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 5 नए देशों को अस्थायी सदस्यता:

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पांच नए देशों को दो वर्ष के कार्यकाल के लिए अस्थायी सदस्यता दी गई। पांचों नए सदस्य देशों मिस्र, जापान, सेनेगल, यूक्रेन और उरुग्वे ने सुरक्षा परिषद की बेहद अहम बैठक में हिस्सा लिया और अपना कार्यकाल प्रारंभ कर दिया।
15 सदस्य देशों वाली सुरक्षा परिषद की यह बैठक मध्यपूर्व में चल रही समस्या, अफ्रीका में चल रहे आंतरिक संघर्ष और दुनिया भर में फैले आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जैसे बेहद अहम मुद्दों पर हुई।
पांचों नए अस्थायी सदस्य देशों का सुरक्षा परिषद में कार्यकाल एक जनवरी से शुरू हो गया और उन्हें पूर्व अस्थायी सदस्य देशों, चाड, चिली, जॉर्डन, लिथुआनिया और नाइजीरिया की जगह शामिल किया गया। पूर्व सदस्य देशों का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हुआ। नए अस्थायी सदस्य देशों के लिए हुए चुनाव में पांचों नए सदस्यों को निर्विरोध चुना गया।
सीरिया शांति वार्ता और यमन में युद्धविराम के लिए मध्यस्थता भूमिका निभा रहे संयुक्त राष्ट्र की बैठक के दौरान पांचों नए सदस्यों ने सुरक्षा परिषद में पहली बार हिस्सेदारी की।
सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता के लिए हर वर्ष चुनाव कराए जाते हैं तथा अस्थायी सदस्यता हासिल करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा के कुल 193 सदस्यों के बीच दो तिहाई बहुमत हासिल करना होता है। सुरक्षा परिषद में हर साल पांच सदस्यों का चयन किया जाता है।
अस्थायी सदस्यता हासिल करने वाले देशों को अपनी आंतरिक एवं विदेश नीतियों से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समक्ष अच्छा उदाहरण पेश करना होता है और संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर मूलभूत दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करना होता है। संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना सुरक्षा परिषद का प्राथमिक उत्तरदायित्व है।
पांचों नए अस्थायी सदस्य देश सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों, चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका तथा पांच अन्य अस्थायी देशों, अंगोला, मलेशिया, न्यूजीलैंड, स्पेन और वेनेजुएला के साथ सुरक्षा परिषद में शामिल हो गए।
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा परिषद के पांचों स्थायी सदस्य देशों के पास वीटो का अधिकार होता है तथा सुरक्षा परिषद संयुक्त राष्ट्र की एकमात्र ऐसी इकाई है जिसके पास कानूनी रूप से बाध्यकारी निर्णय लेने का अधिकार है। संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों को सुरक्षा परिषद का निर्णय मानना होता है उसका पालन करना होता है।
पिनाका एमके -2 का सफल परीक्षण:

जैसलमेर जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के चांधन क्षेत्र में मल्टी बेरल रॉकेट लांचर पिनाका एमके -2 का परीक्षण किया गया। परीक्षण सफल रहा। सेना ने यह परीक्षण गत 28  व 29 दिसंबर को किए जाने की पुष्टि की है।
पिनाका एमके टू ने अपनी निर्धारित क्षमता 6 5 किमी की दूरी पर लक्ष्य को भेदने में सफलता हासिल की है, जिसके बूते  लक्ष्य के साढ़े तीन किमी की परीधि के क्षेत्र के भीतर 'शत्रु' के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया।
पिनाका एमके टू
मल्टी बेरल रॉकेट लांचर पिनाका एमके -2 एक ही बार में 12 रॉकेट छोड़ सकता है। 44 सेकेंड में दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर सकता है।
आर्टिलरी गन को रिप्लेस करने के लिए इस प्रणाली का निर्माण कराया गया है। पिनाका एमके-2 डीआरडीओ की ओर से निर्मित स्वदेशी रक्षा संयंत्र है। निजी क्षेत्र की भागीदारी से हर वर्ष पांच हजार मिसाइल बनाने का लक्ष्य.
PNB ने लांच किए ग्रीन पिन:

ग्राहकों के लिए बैंकिंग को और आसान बनाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) ने ग्रीन पिन और मोबाइल एप साहित कई डिजिटल बैंकिंग समाधान पेश किए। बैंक ने 'पीएनबी एटीएम एसिस्ट' मोबाइल एप जारी किया है, जिससे ग्राहक पीएनबी एटीएम का पता लगा सकेंगे।
एंड्रॉयड एप की मदद से ग्राहक जीपीएस का उपयोग करते हुए नजदीकी पीएनबी एटीएम पर पहुंच सकेंगे। बैंक ने बुनियादी बैंक सेवाओं के लिए एक अन्य एंड्रॉयड एप भ्भी पेश किया है। पीएनबी ने ग्रीन पिन सुविधा भी पेश की है। इससे ग्राहक एसएमएस के जरिए तुरंत दूसरा पिन प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा ग्राहकों को इंटरनेट व मोबाइल बैंकिंग को बंद करने या उसे चालू करने के बारे में एसएमएस आधारित सुविधा भी दी जाएगी।
पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा ने माउंट अकोनकागुआ पर फहराया तिरंगा:

विश्व रिकॉर्डधारी पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा ने एवरेस्ट फतह करने के बाद अब एशिया के बाहर सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट अकोनकागुआ पर पहुंचने की उपलब्धि भी हासिल कर ली है।
उन्होंने अर्जेंटीना में स्थित 6,962 मीटर ऊंची माउंट अकोनकागुआ पर्वत चोटी पर पहुंचने में बीते 25 दिसंबर को कामयाबी हासिल की और वहां तिरंगा फहराया। अरुणिमा मिशन 7 समिट के तहत अब तक दुनिया की पांच सबसे ऊंची पर्वत चोटियों पर पहुंच चुकी हैं और कृत्रिम पैर के सहारे ऐसा करने वाली वह दुनिया की पहली महिला बन गई हैं।
अरुणिमा ने 2011 में एक ट्रेन हादसे में अपना बायां पैर गंवाने के बाद अरूणिमा ने 21 मई 2013 को दुनिया को चौंकाते हुए कृत्रिम पैर के सहारे एवरेस्ट फतह किया था। उनकी इस उपलब्धि का सम्मान करते हुए उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था।
सर्फिंग के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले लैरी गॉर्डन का निधन:

कैलिफोर्निया स्थित कंपनी में फोम के बोर्ड बनाकर सर्फिंग (एक बोर्ड पर सवार होकर लहरों पर खेलना) के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले लैरी गॉर्डन का निधन हो गया है। वह 76 वर्ष के थे।
गॉर्डन कैलिफोर्निया के सर्फिंग और स्केटबोर्डिंग के क्षेत्र का जाना माना नाम थे ।  गॉर्डन ने सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी में रसायन विज्ञान की पढ़ाई की थी। उसी दौरान उन्होंने अपने पिता की प्लास्टिक की फैक्टरी में फोम से बनी चीजों के साथ प्रयोग करने शुरू किए।
1950 के दशक के अंतिम वषरें में गॉर्डन और उनके साथी फ्लॉएड सर्फर एवं दोस्त स्मिथ ने अपने बोर्ड बनाने के लिए पॉलीयूरेथीन फोम का इस्तेमाल किया। उनके फोम सर्फबोडरें की मांग इतनी अधिक बढ़ गई कि इन दोनों को स्मिथ के गैराज से निकलकर बड़े स्थान पर आना पड़ा और इन्होंने तब अपनी पहली ‘सर्फ शॉप’ खोली, जिसका नाम ‘गॉर्डन एंड स्मिथ सर्फबोर्डस एंड स्केटबोर्डस’ रखा गया था ।
इजरायल के पर्सन ऑफ द ईयर बने पुतिन:

'जेरूसलम 29' द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, इस सर्वेक्षण मे शामिल 29 प्रतिशत प्रतिभागियों ने पुतिन को पर्सन ऑफ द ईयर चुना है, जबकि जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दूसरे स्थान पर रही हैं।
सर्वेक्षण के नतीजों से पता चलता है कि पुतिन 2015 में इजरायल के लोगों पर अपनी छाप छोडऩे में कामयाब रहे हैं। लोकप्रिय पत्रिका 'टाइम' द्वारा मर्केल को 2015 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था।
मर्केल को इस सर्वेक्षण में 16 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 15 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे स्थान पर है। गौरतलब है कि पुतिन को नवंबर में 'फोर्ब्स' पत्रिका द्वारा लगतार तीसरे साल विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली शख्सियत भी चुना गया था

Comments

Popular posts from this blog

गणित : साझा/Partnership

Common Error : Syntax (Easy Rules)

भारत के राष्ट्रपति