पृथ्वी की संरचना

पृथ्वी की संरचना
1. पृथ्वी का कितना प्रतिशत भाग जल से ढका है ?

►-दो तिहाई भाग (71 प्रतिशत)
www.gktrick.in
2. पृथ्वी की उत्पत्ति कब हुई ?
►-करीब 4.6 अरब वर्ष पहले
www.gktrick.in
3. पृथ्वी का आकार कैसा है ?
►-चपटा दीर्घवृत्त (oblate spheroid/ellipsoid)
www.gktrick.in
4. पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास उसके विषुवतीय व्यास से कितना कम है ?
►-42 किलोमीटर
www.gktrick.in
5. किसने साबित किया पृथ्वी नारंगी के समान है ?
►-सर आइजक न्यूटन
www.gktrick.in
6. किसने पृथ्वी के आकार को नारंगी के बजाय नाशपती की तरह बताया ?
►-जेम्स जीन
www.gktrick.in
7. पृथ्वी के अंदर के हिस्से को कितने भागों में बांटा गया है ?
►-तीन भाग- 1. भू-पर्पटी (crust) 2. आवरण (mantle) 3. केंद्रीय भाग (core)
www.gktrick.in
8. पृथ्वी के ऊपरी भाग को क्या कहते हैं ?
►-भू- पर्पटी या भूपटल
www.gktrick.in
9. भूपटल कितने बड़े क्षेत्र में फैला है ?
►-34 किलोमीटर अंदर
www.gktrick.in
10. भूपटल मुख्य रूप से किससे बना है ?
►-अवसादी और ग्रेनाइट चट्टान
www.gktrick.in
11. भूपटल की रचना किन पदार्थों से हुई ?
►-सियाल और सीमा । ये भूपटल के भाग हैं ।
www.gktrick.in
12. सियाल शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था ?
►-डेली
www.gktrick.in
13. भूपटल में सबसे अधिक किसकी मात्रा पाई जाती है ?
►-40.80 प्रतिशत ऑक्सीजन
www.gktrick.in
14. भूपटल में ऑक्सीजन के बाद प्रचुर मात्रा में क्या पाया जाता है ?
►-27.72 प्रतिशत सिलिकन
www.gktrick.in
15. भूपटल में पाई जाने वाली तीसरी अहम चीज क्या है ?
►-8.13 प्रतिशत एल्युमिनीयम
www.gktrick.in
16. व्हाइट ऑफ द अर्थ किसे कहा जाता है ?
►-मेंटल (आवरण)
www.gktrick.in
17. मेंटल की मोटाई कितनी है ?
►-2900 किलोमीटर
www.gktrick.in
18. मेंटल किन पत्थरों के समूह की चट्टानों से बना है ?
►-बेसाल्ट पत्थर
www.gktrick.in
19. मेंटल के किस हिस्से में मैग्मा चैंबर पाए जाते हैं ?
►-निचली परत
www.gktrick.in
20. मेंटल पृथ्वी के कुल आयतन का कितना प्रतिशत भाग घेरे हुए है ?
►-83 प्रतिशत
www.gktrick.in
21. पृथ्वी की तीसरी और अंतिम परत कौन सी है ?
►-निफे या कोर
www.gktrick.in
22. निफे में कौन सी चीज बहुतायत मात्रा में पाई जाती है ?
►-निकिल तथा लोहा
www.gktrick.in
23. कोर का भार पृथ्वी के भार का कितना है ?
►-एक तिहाई
www.gktrick.in
24. पृथ्वी के आयतन का करीब कितना प्रतिशत हिस्सा कोर का आयतन है ?
►-1/6 भाग
www.gktrick.in
25. पृथ्वी की आंतरिक संचरना में लोहे की मात्रा कितनी है ?
►-5 प्रतिशत
www.gktrick.in
26. कोर का तापमान कितने से कितने के बीच होता है ?
►-4000 C-5000 C
www.gktrick.in
27. पृथ्वी के चुंबकत्व की वजह क्या है ?
►-कोर में लोहे का अत्यधिक सांद्रण
www.gktrick.in
28. पृथ्वी के नीचे जाने पर प्रति 32 मीटर की गहराई पर कितना तापमान बढ़ जाता है ?
►-1 C
www.gktrick.in
29. पृथ्वी पर स्थलीय क्षेत्र में सबसे नीचा क्षेत्र कहां पाया जाता है ?
►-जॉर्डन में मृत सागर के पास ( यह क्षेत्र समुद्र तल से 400 मीटर नीचा है )
www.gktrick.in
30. सबसे पहले किसने बताया कि पृथ्वी गोल है और आकाश में स्वतंत्र रूप से लटकी हुई है ?
►-पाइथोगोरस
www.gktrick.in
31. पृथ्वी का सर्वाधिक ऊंचा स्थान कौन सा है ?
►-माउंट एवरेस्ट
www.gktrick.in
32. माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई समुद्र तल से कितनी है ?
►-8,848 मीटर
www.gktrick.in
33. समुद्र का सबसे गहरा भाग कौन सा है ?
►-मेरियाना की खाई में चेलेंजर गर्त ( प्रशांत महासागर)
अपने सामान्य ज्ञान को बढाने हेतु हमारे Facebook Page को like करे
https://www.facebook.com/gktrick.in
अधिक प्रश्नो एवं सामान्य ज्ञान के सर्वोत्तम संकलन हेतु हमारी वेबसाइट को देखे http://www.gktrick.in

Comments

Popular posts from this blog

गणित : साझा/Partnership

Common Error : Syntax (Easy Rules)

भारत के राष्ट्रपति