Future Tense (भविष्य काल)

इस सेक्शन में हम भविष्य काल के 4 रूप पर चर्चा करेंगे.

  • I shall walk - मैं चलूंगा हूँ.

  • I shall be walking - मैं चलता रहूंगा हूँ.

  • I shall have walked - मैं चला होउंगा.

  • I shall have been walking - मैं चलता रहा होउंगा.

    ये चारों वाक्य भविष्य काल के उदाहरण हैं, पर चारों से प्रकट होने वाले संदेश में अंतर है.  

    Future Indefinite (सामान्य भविष्य)

    Future Indefinite (सामान्य भविष्य) का उपयोग साधारण सत्य और आदतन हरकतओं का वरणन करने के लिये किया जाता है.

    I shall walk.

    यह वाक्य बताता है कि मैं चलूंगा - यह एक आदतन हरकत का विवरण है.

    You will reach Bilaspur in the evening.

    यहाँ will reach का उपयोग एक सामान्य सत्य को बताने के लिये किया गया है. यह वाक्य बताता है कि आप बिलासपुर श्याम को पहुचेंगे - और यह एक सामान्य सत्य है.

     Future Continous (अपूर्ण भविष्य)

    Future Indefinite (सामान्य भविष्य) का उपयोग साधारण सत्य और आदतन हरकतओं का वरणन करने के लिये किया जाता है.

    I shall walk.

    यह वाक्य बताता है कि मैं चलूंगा - यह एक आदतन हरकत का विवरण है.

    You will reach Bilaspur in the evening.

    यहाँ will reach का उपयोग एक सामान्य सत्य को बताने के लिये किया गया है. यह वाक्य बताता है कि आप बिलासपुर श्याम को पहुचेंगे - और यह एक सामान्य सत्य है

     Future Continous (अपूर्ण भविष्य)

    Future Continous (अपूर्ण भविष्य) का उपयोग भविष्य काल के उन गतिविधियों के विवरण किया जाता है जो पूरे नहीं हुऐ हैं.

    I shall be walking when you reach the ground. यह वाक्य बताता है कि मैं चलता रहूंगा - यह भविष्य में हो रही एक हरकत का विवरण है. यहाँ shall be walking इन दोनो शब्दों को मिला कर वर्ब बना है.
    The train will be standing when you arrive at the station. यहाँ will be standing को जोड़ कर वर्ब बना है और यह वाक्य बताता है कि जब आप पहुंचौगे तब ट्रेन खड़ी होगी - खड़ी रहने की प्रक्रीया भविष्य के उस समय के संदर्भ में अपूर्ण होगी.

    Future Perfect (पूर्ण भविष्य)

    Future Perfect (अपूर्ण भविष्य) का उपयोग भविष्य काल के उन गतिविधियों के विवरण किया जाता है जो पूरे हो चुके हैं.

    I shall have walked. यह वाक्य बताता है कि मैं चला चुका होउंगा - यह भविष्य के जिस समयखण्ड के संदर्भ में बात हो रही है उसमें मेरे चलने की प्रक्रीया पूर्ण हो चुकी होगी. यहाँ shall have walked इन तीनों शब्दों को मिला कर वर्ब बना है.
    The train will have arrived by the time you reach. यहाँ will have come को जोड़ कर वर्ब बना है और यह वाक्य बताता है कि भविष्य के समयखण्ड में ट्रेन आ चुकी होगी - आने की प्रक्रीया उस समय तक पूरी हो चुकी होगी - हरकत पूर्ण होगी

    Future Perfect Continous (सतत् अपूर्ण भविष्य)

    Future Perfect Continous (सतत् अपूर्ण भविष्य) उन कार्यों के बारे में बताता है जो भविष्य में कुछ समय से चल रहे हैं और उस समय के सन्दर्भ में पूर्ण नहीं हुए हैं.

    I shall have been walking. यह वाक्य बताता है कि मैं चलता रहा होउंगा हूँ - यह भविष्य में हो रही एक हरकत का विवरण है. यहाँ shall have been walking इन चार शब्दों को मिला कर वर्ब बना है.
    The train will have been coming on time by next month. यहाँ will have been coming को जोड़ कर वर्ब बना है और यह वाक्य बताता है कि भविष्य में ट्रेन दस दिन से लगातार विलम्भ से आ रही है - देर से आने की अपूर्ण भविष्य के उस समय के संदर्भ में हरकत लगातार जारी रहेगी - हरकत सतत् अपूर्ण रहेगी.

     

Popular posts from this blog

गणित : साझा/Partnership

Common Error : Syntax (Easy Rules)

भारत के राष्ट्रपति