Past Tense (भूत काल)

यदि विवरण की जा रही घटना का समयखण्ड गुजर चुका है (भूत) में है, तो उसे भूत काल में घटित होना कहा जाता है.

इस सेक्शन में हम वर्तमान काल की तरह ही भूत काल के भी 4 रूप पर चर्चा करेंगे. किसी हरकत का सही विवरण सही तरीके से बयान करने के लिये काल के सही रूप का उपयोग अत्यन्त आवश्यक है.

  • I walked - मैं चलता था.

  • I was walking - मैं चल रहा था.

  • I had walked - मैं चला था.

  • I had been walking - मैं चलता रहा था.

ये चारों वाक्य भूत काल के उदाहरण हैं, पर चारों से प्रकट होने वाले संदेश में अंतर है.

Past Indefinite (सामान्य भूत)

Past Indefinite (सामान्य भूत) का उपयोग साधारण सत्य और आदतन हरकतओं का वरणन करने के लिये किया जाता है.

I walked.

यह वाक्य बताता है कि मैं चलता था - यह एक आदतन हरकत का विवरण है. इससे यह पता नहीं चलता है कि मैं भूत के किसी खास समय चला था या नहीं.

There were few schools earlier.

यहाँ were का उपयोग एक सामान्य सत्य को बताने के लिये किया गया है. यह वाक्य बताता है कि पहले कम स्कूल होते थे - और यह एक सामान्य सत्य है.

 Past Continous (अपूर्ण भूत)

Past Continous (अपूर्ण भूत) का उपयोग वर्तमान काल के उन गतिविधियों के विवरण किया जाता है जो पूरे नहीं हुऐ हैं.

I was walking. यह वाक्य बताता है कि मैं चल रहा था - यह भूत में हुई एक हरकत का विवरण है. यहाँ was walking इन दोनो शब्दों को मिला कर वर्ब बना है.
The train was standing at the platform when I reached. यहाँ was standing को जोड़ कर वर्ब बना है और यह वाक्य बताता है कि जब मैं प्लेटफॉर्म पर पहुंचा था तब ट्रेन पहले से खड़ी थी - खड़ी होने की प्रक्रीया अभी चल रही नहीं है - हरकत अपूर्ण थी.

Past Perfect (पूर्ण भूत)

Past Continous (अपूर्ण भूत) का उपयोग वर्तमान काल के उन गतिविधियों के विवरण किया जाता है जो पूरे हो चुके हैं.

I had walked that day. यह वाक्य बताता है कि मैं चला था - यह भूत में पूर्ण हुई हरकत का विवरण है. यहाँ had walked इन दोनो शब्दों को मिला कर वर्ब बना है.
The train had arrived when I reached the station. यहाँ had arrived को जोड़ कर वर्ब बना है और यह वाक्य बताता है कि ट्रेन आ चुकी थी - आने की प्रक्रीया पूरी हो चुकी थी - हरकत पूर्ण थी.

Past Perfect Continous (सतत् पूर्ण भूत)

Past Perfect Continous (सतत् पूर्ण भूत) उन कार्यों के बारे में बताता है जो पिछले कुछ समय से चल रहे हैं और भूत के समय के संदर्भ में पूर्ण नहीं हुए थे.

I had been walking. यह वाक्य बताता है कि मैं चलता रहा था - यह वर्तमान में हो रही एक हरकत का विवरण है. यहाँ had been walking इन तीन शब्दों को मिला कर वर्ब बना है.
The train had been coming late regularly upto last week. यहाँ had been coming को जोड़ कर वर्ब बना है और यह वाक्य बताता है कि वर्तमान में ट्रेन पिछले सप्ताह तक नियमित रूप से विलम्भ से आ रही थी - देर से आने की अपूर्ण हरकत लगातार जारी थी - हरकत सतत् अपूर्ण रही थी.

 

Popular posts from this blog

गणित : साझा/Partnership

Common Error : Syntax (Easy Rules)

भारत के राष्ट्रपति