Current gk 2 Jan

फिल्म सेंसर बोर्ड में सुधार के लिए श्याम बेनेगल की अध्यक्षता में बनी समिति:

केंद्र सरकार ने केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के कामकाज में जरूरी बदलाव के लिए जाने-माने फिल्मकार श्याम बेनेगल की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है। यह समिति दो माह में अपनी रिपोर्ट सूचना प्रसारण मंत्रालय को सौंपेगी।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से संबंधित विवादों के लगातार बढ़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बाद इस समिति का गठन किया गया है। बयान में कहा गया है कि उम्मीद है कि इस समिति के सुझाव से एक समग्र ढांचा विकसित होगा जिसके तहत फिल्मों को प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।
समिति में फिल्मकार राकेश ओम प्रकाश मेहरा, विज्ञापन जगत की शख्सियत पीयूष पांडे, फिल्म क्रिटिक भावना सोमैया शामिल हैं। नेशनल फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल की एमडी नीना लथ गुप्ता भी सदस्य हैं। संयुक्त सचिव (फिल्म्स) समिति के संयोजक होंगे।
81 वर्षीय श्याम बेनेगल ने कहा, “सेंसरशिप से जुड़े मसलों का कोई स्थायी हल नहीं है। ऐसे मसले समय-समय पर उभरते रहे हैं और उभरते रहेंगे। हमें समय-समय पर इनकी समीक्षा करनी होगी।’
जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल शुरू:

जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (जिफ़) का आठवां संस्करण शुरू हो रहा है. फ़िल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा इसका उद्घाटन करेंगे.
चार दिवसीय महोत्सव की शुरुआत इरफ़ान ख़ान अभिनीत 'पीकू' से होगी और समापन 'सांकल' से होगा.पाकिस्तान की मंटो फिल्मों का प्रदर्शन ओपनिंग सेरेमनी के बाद होगा।
इस बार का यह महोत्सव लेखकों को समर्पित किया गया है. समारोह में भारत सहित 35 देशों की 152 फ़िल्में दिखाई जाएंगी. महोत्सव में 30 फीचर फिल्में, 17 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्में, 16 डॉक्यूमेंट्री फिल्में, 15 एनिमेशन शॉर्ट फिल्में, 60 शॉर्ट फिक्शन फिल्में आकर्षण का केंद्र रहेंगी। साथ रोजाना वर्कशॉप और सेमिनरास भी आयोजित होंगे।
जिफ में भारत से सुभाष कपूर, अंजुम रजबअली, राकेश अंदानिया, निरंजन थाड़े, डॉ. बीजू, जी बीजु मोहन, चंद्रशेखर और राजस्थान से गजेन्द्र श्रोत्रिय, डॉ.दुष्यंत, विभूति पाण्डे, विवेक शर्मा समेत विदेश से बिलाल ताहेरी (ईरान से) मोहम्मद हिस्सम (यूक्रेन) से मार्टिन रोहे (जर्मनी से) इम्मानुएल तीनबौम (नीदरलैंड) फिल्में शामिल की गई है।
शेयर बाजारों के लिए सेबी ने जारी किए नए सूचीबद्धता नियम:

शेयर बाजारों की सूचीबद्धता का मार्ग प्रशस्त करते हुए बाजार नियामक सेबी ने खुलासा एवं सूचीबद्धता विनियमनों के अनुपालन के लिए विस्तृत दिशानिर्देशों की घोषणा की।
स्टाक एक्सचेंजों को सार्वजनिक वर्ग की 51 प्रतिशत शेयरधारिता बनाए रखने के लिए कदम उठाने की जरूरत होगी और साथ ही उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि कारोबारी सदस्यों, सहायकों या एजेंटों की शेयरधारिता 49 प्रतिशत से अधिक न हो।
अग्रणी शेयर बाजार बीएसई लंबे समय से सूचीबद्ध होने की मांग करता रहा है, लेकिन नियामकीय मंजूरियों की कमी के चलते उसकी योजना अधर में लटकी रही है। सेबी ने शेयर बाजारों की सूचीबद्धता के लिए पहली बार अपने नियमों की घोषणा तीन साल पहले की थी।
शेयर बाजार नियामक का मत रहा है कि हितों के टकराव एवं अन्य मुद्दों से निपटने के लिए सर्वप्रथम आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करने की जरूरत है। सेबी ने एक सकरुलर जारी कर कहा कि सूचीबद्ध स्टाक एक्सचेंजों को अपनी वेबसाइट पर सतत आधार पर वर्ग के अनुसार शेयरधारिता का ब्योरा जारी करना होगा।
इसी तरह, यह सूचना उन जगहों पर भी प्रदर्शित की जाएगी जहां इन स्टाक एक्सचेंजों के शेयर सूचीबद्ध हैं। इसके अलावा, डिपाजिटरीज को ट्रेडिंग सदस्यों या उनके सहायकों व एजेंटों की शेयरधारिता के आंकड़े प्राप्त करने के लिए व्यवस्था करनी होगी।
एयर मार्शल भदोरिया ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के उपप्रमुख का कार्यभार सम्‍भाला:

एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदोरिया ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के उपप्रमुख (डीसीएएस) का कार्यभार सम्‍भाल लिया । वे राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं और वे 1980 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए। डीसीएएस का पद भार ग्रहण करने से पहले एयर मार्शल भदोरिया भारतीय वायु सेना की सेंट्रल कमान में सीनियर एयर स्‍टॉफ ऑफीसर थे।
वे इक्स्पेरमेन्टल टेस्‍ट पालयट, कैट ‘ए’ क्‍वालिफाइड फ्लाइंग इंस्‍ट्रक्‍टर और पायलट अटैक इंस्‍ट्रक्‍टर हैं और उन्‍हें 25 से ज्‍यादा किस्‍म के लड़ाकू और परिवहन विमानों पर 4200 से ज्‍यादा घंटे उड़ान भरने का अनुभव है। एयर मार्शल भदोरिया ने कमांड एंड स्‍टाफ कॉलेज, बांग्‍लादेश से डिफेंस स्‍टडीज में स्‍टॉफ कोर्स और मास्‍टर्स किया है।
35 से ज्‍यादा वर्षों के अपने करियर में, एयर मार्शल भदोरिया ने जगुआर स्‍क्वाड्रन और दक्षिणी- पश्चिमी क्षेत्र में एक प्रमुख वायु सेना ठिकाने की कमान संभाली है।
उनके महत्‍वपूर्ण कार्यों में एयरक्राफ्ट एंड सिस्‍टम्‍स टेस्टिंग एस्‍टैब्लिशमेंट में फ्लाइट टेस्‍ट स्‍क्वाड्रन का कमांडिंग ऑफीसर, हल्‍के लड़ाकू विमान (एलसीए) प्रॉजैक्‍ट में नेशनल फ्लाइट टेस्‍ट सेंटर में चीफ टेस्‍ट पायलट और प्रॉजेक्‍ट डायरेक्‍टर, एयर अताशे, मास्‍को और असिस्‍टेंट चीफ ऑफ द एयर स्‍टॉफ( प्रॉजैक्‍ट्स) का उत्‍तरदा‍यित्‍व शामिल हैं। उन्‍होंने प्रतिष्ठित राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी की भी कमान संभाली है।
एयर मार्शल भदोरिया को क्रमश: वर्ष 2013 और 2002 में अति विशिष्‍ट सेवा मेडल और वायु सेना मेडल से सम्‍मानित किया गया ।
वाणिज्य विभाग की परियोजना ‘दवा’ ने वर्ष 2015 का ई-एशिया पुरस्कार जीता:

वाणिज्य विभाग की ‘दवा’ अथवा दवा प्रमाणीकरण और सत्यापन आवेदन परियोजना (ड्रग ऑथेंटिकेशन एंड वेरिफिकेशन एप्लीकेशन) ने व्यापार सुविधा श्रेणी के अंतर्गत 31 दिसंबर 2015 को ई-एशिया पुरस्कार जीता. इसकी घोषणा एशिया पसिफ़िक काउंसिल फॉर ट्रेड फैसिलिटेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक बिज़नेस (एएफएसीटी), तेहरान, ईरान में की गयी.
इसके अंतर्गत ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स के मध्य खोज और पता रखने का एक प्लेटफ़ॉर्म विकसित किया गया है जिससे निर्यातक एवं आयातक को भी लाभ प्राप्त हो सकता है.
दवा परियोजना
इसका आरंभ 29 जून 2015 को वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया.  इससे उपभोक्ताओं एवं नियामक एजेंसियों को सुगम तरीकों से दवा के प्रमाणीकरण और सत्यापन की सुविधा दी गयी जिससे अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की ब्रांड इमेज बेहतर हो सकती है.
इस एप्लीकेशन में थोक/खुदरा व्यापारियों के पास उस समय मौजूदा स्टॉक की मात्रा के बारे में जानकारी की सुविधा भी दी गयी है. आवश्यकता होने पर, दवा की उपलब्धता का पता लगाया जा सकता है तथा चोरबाज़ारी पर भी नियन्त्रण स्थापित किया जा सकता है.
इसका उद्देश्य भारत के सभी दवा निर्माताओं को कवर करना है. भारतीय दवा उद्योग में लगभग 250 बड़ी यूनिट हैं जबकि 8000 छोटी और मध्यम दर्जे की यूनिट कार्यरत हैं. अभी यह परियोजना पायलट स्टेज पर है लेकिन बाद में इसे सभी दवा निर्यातकों के लिए आवश्यक बना दिया जायेगा.
एक बार पूर्ण रूप से लागू होने के पश्चात् देश में नकली एवं खराब क्वालिटी की दवाओं का निर्यात नहीं किया जा सकेगा, यदि ऐसा होता है तो उसे आसानी से पता लगाया जा सकेगा एवं उचित कदम उठाया जा सकेगा.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने म्यांमार में त्रिपक्षीय राजमार्ग हेतु 69 पुलों के निर्माण को मंजूरी दी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 30 दिसम्बर 2015 को म्यांमार में बन रहे तमू-कियोगोन-कलेवा (टीकेके) नामक त्रिपक्षीय राजमार्ग पर 69 पुलों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की. इनकी लागत 371.58 करोड़ रुपये होगी.
मुख्य विशेषताएं
यह पुल सभी प्रकार के मौसम में बेहतर परिवहन व्यवस्था प्रदान करेंगे. यह मार्ग इम्फाल-मंडला बस रूट के लिए प्रायोजित मार्ग है. इससे भारत और म्यांमार में बेहतर संबंध स्थापित हो सकेंगे.
यह परियोजना इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण (ईपीसी) के तहत परियोजना प्रबंधन सलाहकार (पीएमसी) प्रक्रिया द्वारा पूर्ण की जाएगी.
इसे यंगून में मौजूद भारतीय दूतावास, पीएमसी एवं विदेश मंत्रालय द्वारा मॉनिटर किया जायेगा.  इस परियोजना के वर्ष 2019 मध्य तक पूरा हो जाने का अनुमान है.
हरियाणा सरकार ने अशोक खेमका को प्रधान सचिव नियुक्त किया:

हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी 2016 को चर्चित आईएएस अधिकारी डॉ अशोक खेमका को पदोन्नत करके सचिव से प्रधान सचिव पद पर नियुक्त किया. उनके अतिरिक्त सात अन्य आईएएस अधिकारियों को भी पदोन्नति दी गयी है.
अशोक खेमका वर्ष 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. खेमका के साथ विनीत गर्ग, अनिल मलिक, श्रीकांत वालगद, जी. अनुपमा, एके सिंह और अभिलक्ष्य लिखी को भी पदोन्नति मिली है और उन्हें भी सचिव से प्रधान सचिव बनाया गया है.
गौरतलब है कि अशोक खेमका को अपने करियर में सबसे अधिक तबादलों का सामना करना पड़ा है. 50 वर्षीय आईएएस अधिकारी का 23 वर्ष में 46 बार तबादला किया जा चुका है. कोलकाता के रहने वाले खेमका ने वर्ष 1988 में आईआईटी खडग़पुर से कंप्यूटर साइंस में टॉप किया था.
बहरीन इंटरनेशनल एयरशो में हिस्सा लेगा तेजस:

भारत का हल्का लड़ाकू विमान तेजस बहरीन इंटरनेशनल एयरशो में हिस्सा लेगा ताकि निर्यात की संभावनाएं तलाशी जा सकें । ऐसा पहली बार होगा कि भारत में ही विकसित विमान भारतीय आसमान के बाहर उड़ान भरेगा ।
तेजस के लड़ाकू और नौसैनिक संस्करण के अलावा डीआरडीओ की ओर से डिजाइन किए गए और विकसित किए गए अत्याधुनिक एयरबोर्न प्लेटफॉर्मों और इससे जुड़े सेंसरों तथा संचार प्रणालियों को भी भारत प्रदर्शित करेगा ।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बहरीन इंटरनेशनल एयरशो के दौरान अपने कुछ उत्पादन साझेदारों के साथ डीआरडीओ अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में भारत की ताकत का प्रदर्शन करेगा ।
इसका मकसद इन अत्याधुनिक प्रणालियों का निर्यात क्षेत्र के मित्र देशों को करने की संभावनाएं तलाशना है । बहरीन इंटरनेशनल एयरशो का आयोजन 21 से 23 जनवरी तक सखीर एयरबेस पर किया जाएगा ।
ओलम्पिक चैम्पियन मुक्केबाज होवार्ड जूनियर का निधन:

अमेरिका के ओलम्पिक चैम्पियन मुक्केबाज होवार्ड डेविस जूनियर का फेफड़ों के कैंसर के कारण 59 वर्ष की आयु में निधन हो गया। होवार्ड के भाई केनी इसकी पुष्टि की है।
डेविस ने मोंट्रियल ओलम्पिक-1976 में लाइटवेट श्रेणी का स्वर्ण पदक हासिल किया था। डेविस की शानदार मुक्केबाज शैली के कारण उनकी तुलना महान मुक्केबाज मुहम्मद अली से की जाती रही है

Comments

Popular posts from this blog

गणित : साझा/Partnership

Common Error : Syntax (Easy Rules)

भारत के राष्ट्रपति