Current gk 1 Jan

अतुल सोबती ने भेल के सीएमडी का कार्यभार संभाला:

अतुल सोबती ने सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण कंपनी भेल के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का कार्यभार संभाल लिया।
भेल के बयान में कहा गया है कि सोबती (56) ने सीएमडी का कार्यभार संभाला। सरकार ने पिछले साल सितंबर में सोबती को पांच साल के लिए भेल का सीएमडी नियुक्त करने को मंजूरी दी थी।
कोहली और मिताली बने 2015 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर:

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को BCCI ने क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना है, और मिताली राज को साल के सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का  एम.ए, चिदंबरम अवार्ड दिया जाएगा। देविका वैद्य को सर्वश्रेष्ठ जूनियर महिला खिलाड़ी का अवार्ड मिलेगा।
पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी को कर्नल सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान दिया जाएगा। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को इस साल तीन अहम कामयाबियों को हासिल करने के लिए साल का सर्वोत्तम संघ चुना गया है। संघ ने रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जीती हैं।
कर्नाटक के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को रणजी ट्राफी में सर्वाधिक स्कोर बनाने के लिए माधवराव सिंधिया पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उथप्पा ने 11 मैचों में 50.66 की औसत से 912 रन बनाए थे। सर्वाधिक विकेट लेने का पुरस्कार कर्नाटक के आर विनयकुमार और मुंबई के शादरुल ठाकुर को दिया जाएगा। इन्होंने पिछले सत्र में समान 48 विकेट लिए थे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने जावेद अहमद को नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया:

उत्तर प्रदेश सरकार ने जावेद अहमद को नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। जावीद 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
जावेद अहमद वर्तमान में रेलवे में डीजी के पद पर तैनात थे। इनकी सेवानिवृत्ति 2020 में होनी है। जावीद अहमद अपनी साफ-सुथरी छवि के लिए जाने जाते रहे हैं। मूलत: पटना के रहने वाले जावीद बीते वर्ष 30 जून को महानिदेशक पद पर प्रोन्नत हुए थे।
इतिहास में परास्नातक जावेद अहमद लंबे समय तक सीबीआई में भी तैनात रहे। अखिलेश सरकार के साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में वह आठवें पुलिस प्रमुख बने हैं।
कैंसर पर रिसर्च करने वाले भारतीवंशी को UK में नाइटहुड सम्मान:

भारतीय मूल के एक शीर्ष कैंसर अनुसंधान विशेषज्ञ को कैंसर के उपचार और उसकी रोकथाम में प्रभावशाली काम के लिए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने नाइटहुड से नवाजा। उनका नाम वार्षिक ‘न्यूईयर्स ऑनर्स’ सूची में शामिल किया गया ।
कैंसर रिसर्च (यूके- सीआरयूके) के मुख्य कार्यकारी हरपाल सिंह कुमार के प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि उन्हें कैंसर संबंधी अनुसंधान में उनकी सेवाओं और ‘ कैंसर से जुड़ी देखभाल और कैंसर की रोकथाम, उसके शीघ्र निदान और उपचार में अनुसंधान को प्रोत्साहित करने में अत्यधिक प्रभावशाली भूमिका’ निभाने के लिए सम्मानित किया गया है।
इसमें कहा गया है , ‘ सीआरयूके की आय और अनुसंधान पर खर्च इस समय पहले की तुलना में सर्वाधिक है। उनके नेतृत्व में इसने धूम्रपान कम करने और 18 से कम आयु के लोगों के लिए सनबैड प्रतिबंधित करने की दिशा में कदम उठाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने में अहम भूमिका निभाई है।’
प्रशस्ति पत्र में कहा गया है, ‘ उन्होंने इंडीपेंडेंट कैंसर टास्कफोर्स की भी अध्यक्षता की और जुलाई 2015 में प्रकाशित एनएचएस कैंसर रणनीति ‘अचीविंग वर्ल्ड क्लास कैंसर आउटकम्स। ए स्ट्रेटजी फोर इंग्लैंड 2015-20’ का भी लेखन किया।’ कुमार इस वर्ष की सम्मान सूची में जगह पाने वाले उद्यमिता, वित्तीय सेवाओं और सामुदायिक सेवा के क्षेत्रों से जुड़ी भारतीय मूल की हस्तियों में सबसे आगे रहे।
उरुग्वे के सानचेज चुने गए दक्षिण अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी:

उरुग्वे के अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी कार्लोस सानचेज को दक्षिण अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया है। उन्हें 2015 के रे डे अमेरिका अवार्ड के लिए नामित किया गया है।
सानचेज 1995 के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह अवार्ड जीता है। इससे पहले 1995 में एनजो फ्रानसेसकोली को यह खिताब मिल चुका है। दक्षिण अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी को रे डे अमेरिका अवॉर्ड दिया जाता है।
सानचेज ने अर्जेटीना के फुटबाल क्लब रिवर प्लेट को छोड़कर मेक्सिको के क्लब रयाडोस डी मोनटेरे से नबंवर में तीन साल का करार किया।
इलैयाराजा को निशागांधी पुरस्कारम दिया गया:

प्रसिद्ध संगीतकार इलैयाराजा को इस साल के प्रतिष्ठित निशागांधी पुरस्कारम के लिए चुना गया है। केरल सरकार द्वारा स्थापित इस पुरस्कार के साथ 1,50,000 रपए की राशि, प्रशस्तिपत्र और एक प्रतिमा दी जाती है। 72 साल के संगीतकार को उनकी कलात्मक उत्कृष्टता और भारतीय फिल्म संगीत जगत में उनके योगदान के लिए पुरस्कार दिया गया।
तमिलनाडु में जन्मे और पद्मभूषण से सम्मानित संगीतकार को भारतीय लोक संगीत और पश्चिमी शास्त्रीय संगीत के विभिन्न तत्वों के मिश्रण से एक नयी संगीत विधा का निर्माण कर मुख्यधारा के संगीत का स्तर बेहतर बनाने के लिए सराहा जाता है।
मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कणकाक्कुन्नू पैलेस में इलैयाराजा को पुरस्कार दिया।
ज्ञानेन्द्र डी बंदग्यान नेशनल सेंटर फार गुड गवर्नेन्स (एनसीजीजी) के महानिदेशक नियुक्त:

अर्थशास्त्री तथा पूर्व आईएएस अधिकारी ज्ञानेन्द्र डी बंदग्यान को नेशनल सेंटर फार गुड गवर्नेन्स (एनसीजीजी) का 30 दिसंबर 2015 को महानिदेशक नियुक्त किया गया.
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम में मुख्य अर्थशास्त्री रह चुके ज्ञानेन्द्र की नियुक्ति तीन वर्ष के लिये की गई.
इसे 2 वर्ष के लिये या 60 वर्ष पूरा होने तक बढ़ाया जा सकता है. पूर्व आईएएस अधिकारी 54 वर्षीय ज्ञानेंद्र मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. एनसीजीजी बेहतर राजकाज सुधार पर एक शोध संस्थान है. एनसीजीजी एक स्वायत्त संस्थान है जो डीओपीटी के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है.
जर्मनी के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर चुने गए गर्ड म्यूलर:

'डेली बिल्ड' ने जर्मनी के शीर्ष लीग टूर्नामेंट बुंदेसलीगा के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ 100 खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिसमें गर्ड म्यूलर को शीर्ष स्थान दिया गया है।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की इस सूची में जर्मनी की मौजूदा टीम में खेल रहे दो खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस सूची में शीर्ष-10 में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में अधिकांश 1974 की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं।
मौजूदा दौर में सक्रिय खिलाड़ियों में जर्मनी के शीर्ष क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए खेल रहे स्ट्राइकर थॉमस म्यूलर को सातवां स्थान दिया गया है, जबकि लैजियो क्लब के लिए खेलने वाले मिरोस्लाव क्लोज को 10वें पायदान पर जगह दी गई है।
इस सूची को एक निर्णायक मंडल ने तैयार किया है, जिसमें जर्मनी के पूर्व कोच ओट्टमार हिट्जफेल्ड, पूर्व गोलकीपर सेप माएर, पूर्व खिलाड़ी चार्ली कोर्बेल और क्लाउज फिशर एवं पत्रकार विम वोमलैंड शामिल हैं।
गर्ड म्यूलर के बाद विश्व कप-1974 विजेता टीम के कप्तान फ्रांज बेकेनब्यूअर दूसरे स्थान पर, जबकि वोल्फगैंग ओवरैथ पांचवें और पॉल ब्रीटनर आठवें पायदान पर मौजूद हैं और सेप माएर को नौवें पायदान पर जगह दी गई है।
शीर्ष-10 में दो ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, जो विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं, उनमें हैम्बर्ग के लिए खेलने वाले दिग्गज स्ट्राइकर उवे सीलर और महान गोलकीपर ओलिवर काहन शामिल हैं

Comments

Popular posts from this blog

गणित : साझा/Partnership

Common Error : Syntax (Easy Rules)

भारत के राष्ट्रपति