English Tanse
=>काल (Tense - टेन्स) - कदाचित यह किसी भाषा के व्याकरण का यह सबसे महत्वपूर्ण पहलू है.
=> सही काल पाने के लिये, निम्न दो पहलू को दर्शाने के लिये क्रिया के रूप को संशोधीत किया जाता है.
1.कार्य या अवस्था किस समयखण्ड में है.
2.उस कार्य या अवस्था की उस समयखण्ड में क्या स्थिती है.
http://www.gktrick.in/
हिंदी के इन वाक्यों पर एक नजर डालिये.
हिंदी के इन वाक्यों पर एक नजर डालिये.
1. |
रमेश स्कूल जाता है. |
2. |
नरेश स्कूल जा रहा है. |
दोनो ही वाक्यों में वर्तमाhttps://www.blogger.com/blogger.g?blogID=6012010334433575534#editor/src=sidebarन में हो रही किसी घटना का विवरण है. पर दोनों के अर्थ एक अंतर है.
पहले वाक्य में पता चलता है रमेश स्कूल जाता है - एक आदतन हकीकत - जबकी दूसरे वाक्य में पता चलता है कि नरेश वर्तमान के क्षण में स्कूल जा रहा है - वाक्य लिखते/बोलते समय वह स्कूल जाने की क्रिया कर रहा है.
http://www.gktrick.in
3. |
महेश स्कूल जाता था. |
4. |
सुरेश स्कूल जायेगा. |
इन दो वाक्य में से एक में महेश के किसी बिते समय में स्कूल जाने की बात
कही गई है और दूसरे में सुरेश के आने वाले समय में स्कूल जाने की बात है.
अंग्रेजी व्याकरण में भी ऐसे ही प्रवाधान हैं, जिससे वाक्यों में दर्शाये
जा रहे कार्यों को समयखण्ड के अनुसार उचित संदर्भ में प्रस्तुत किया जा
सकता है.
1.
रमेश स्कूल जाता है.
»
Ramesh goes to school.
2.
नरेश स्कूल जा रहा है.
»
Naresh is going to school.
3.
महेश स्कूल जाता था.
»
Mahesh went to school.
4.
सुरेश स्कूल जायेगा.
»
Suresh will go to school.
दर्शाये गये कार्य या स्थिति का समयखण्ड के साथ क्रिया के रूप में जो बदलाव को काल कहा जा
A . TYPE OF TANSE
तीन प्रमुख समयखण्ड हैं जिनके संदर्भ में क्रिया को संशोधित किया जाता है.
Timeframe समयखण्ड |
काल The Tense |
||
1. | वर्तमान - अभी जो समय चल रहा हो The Present - the current time |
वर्तमान काल Present Tense |
|
2. | भूत - वह समय जो बीत चुका है The Past - time that has already been crossed |
भूत काल Past Tense |
|
3. | भविष्य - समय जो अभी आगे आने वाला है The Future - time yet to come |
भविष्य काल Future Tense |
B. Positions or States - स्थिती
अंग्रजी भाषा में प्रत्येक समयखण्ड में कार्य / अवस्था के 4 स्थिती का प्रावधान है.
1 | Indefinite or General -
अनिश्चित या सामान्य The indefinite form is used to describe a general fact or a habit. अनिश्चित या सामान्य रूप का उपयोग एक साधारण तथ्य या आदत का विवरण करने के लिये किया जाता है. |
2 | Perfect -
पूर्ण This is the form that indicates that within the specified timeframe the action being described has been completed. जिस समयखण्ड के संदर्भ में चर्चा चल रही है उसमें कार्य पूरा हो गया है, ऐसी जानकारी देने के लिये Perfect (पूर्ण) रूप का उपयोग किया जाता है. |
3 | Continous -
अपूर्ण The continous form specifies that the action being described is under progress (not yet completed). जब यह जताना होता है कि दर्शाया जा रहा कार्य चल रहा है (पूरा नहीं हुआ है) तब काल के इस Continous (अपूर्ण) रूप का उपयोग किया जाता है. |
4 | Perfect Continous -
सतत् पूर्ण The Perfect Continous form is used to describe events that have been occuring on a regular / repeated basis for sometime. Perfect Continous (सत्तत् पूर्ण) वाले रूप से ऐसे क्रिया को बताया जाता है जो कूछ समय से निरंतर हो रहा हो. |