अपने फेसबुक अकाउंट को hack होने से बचाएं


हालाँकि फेसबुक ने अपने users के लिए security से जुड़े तमाम चीजों पर बड़े गौर से काम करती है लेकिन फिर भी आये दिन ऐसे बहुत सरे फेसबुक अकाउंट होते है जो users की लापरवाही के चलते हैकिंग का शिकार होते है जबकि ऐसा होता ये है हम अपनी security के लिए खुद अधिक लापरवाह होते है नहीं तो account हैक होने की प्रायिकता शुन्य होती है | इसलिए लिए ध्यान में रखने वाली बाते निम्न है जिनके द्वारा हम अपनी फेसबुक को हैक होने से बचा सकते है |

passwords को simple न रखे : किसी भी फेसबुक या अन्य अकाउंट के लिए passwords का चुनाव बड़ी सावधानी से किया जाना आवश्यक है ऐसे passwords जो आपके नाम , date of birth ,बच्चे का नाम ,पापा मम्मी के नाम या फिर सबसे खास अपनी किसी girlfriend के नाम पर रखे गये passwords को crack करना बड़ा आसान हो जाता है उन लोगो के लिए जो आपको जानते है और hack होने वाले एकाउंट्स में सबसे ज्यादा वो होते है जिन्हें उनके करीबी किसी इर्ष्या के चलते हैक करते है या जब वो जानना चाहते हो कि आप किस लड़की के साथ सबसे ज्यादा वक़्त बिता रहे है |

passwords कैसे रखे :

  1. आपका passwords कम से कम आठ अक्षरों का होना चाहिए ताकि किसी random passwords Generator से भी आपका password hack न हो |

  2. passwords चुनते समय वो lowercase और upercase लेटर का mixture होना चाहिए |

  3. passwords को अधिक secure करने के लिए उसमे numbers 1,2,3 का भी प्रयोग करें |

  4. passwords में !@#$^&* का भी उपयोग करें |

    लॉग आउट करना याद रखें : किसी public pc या college computer में अगर आपका फेसबुक अकाउंट use करते है तो computer छोड़ने से पहले उसे लॉगआउट करें और संभव हो तो browser की history delete करदें या आप अगर chrome का use करते है तो उसे incognito mode शुरू करके काम करें इस से browser बंद कर देने के बाद आपकी कोई भी जानकारी उस computer की लोकल स्टोरेज में नहीं छूटेगी | 

     

Popular posts from this blog

गणित : साझा/Partnership

Common Error : Syntax (Easy Rules)

भारत के राष्ट्रपति