Current gk 31 Dec

राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा मैसूर:

नौ से 16 जनवरी के बीच होने वाले राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के 66वें संस्करण की मेजबानी मैसूर को सौंपी गई।
भारतीय बास्केटबॉल महासंघ (बीएफआई) के तत्वावधान में कर्नाटक बास्केटबॉल संघ इस चैम्पियनशिप की मेजबानी चामुंडी विहार स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में करेगा।
कॉम्प्लेक्स में दो इनडोर और एक आउटडोर कोर्ट है। मैसूर को पूरे 30 वर्षो के बाद बास्केटबॉल चैम्पियनशिप की मेजबानी मिली है। इससे पहले मैसूर ने 1987 में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था।
लीग प्रारूप के इस नॉकआउट इवेंट में कुल 140 मैच खेले जाएंगे। 29 पुरुष बास्केटबॉल टीमों और 24 महिला बास्केटबॉल टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है।
राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2014-15 सत्र का आयोजन राजस्थान के भीलवाड़ा में किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ की महिला टीम और उत्तराखंड की पुरुष टीम ने खिताब जीते थे।
अमेरिका आसियान शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा कैलिफोर्निया में 15 फरवरी से 16 फरवरी के बीच दक्षिणपूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संघ (आसियान) सम्मेलन में साझेदार देशों के साथ वार्ता करेंगे।
सम्मेलन कैलिफोर्निया में रैंचो मिराज के सनीलैंड्स में होगा, जिसकी मेजबानी पहली बार अमेरिका कर रहा है।
इस सम्मेलन से अमेरिका-आसियान की राजनीति, सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर आधारित रणनीतिक साझेदारी के तहत मजबूती मिलेगी। आसियान में ब्रूनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं।
शेनझेन में एशिया का सबसे बड़ा भूमिगत रेलवे स्टेशन खुला:

चीन के शेनझेन शहर में एशिया का सबसे बड़ा भूमिगत रेलवे स्टेशन खुल गया। इसके साथ ही गुआंग्झू व हांगकांग के बीच हाई-स्पीड ट्रेन सेवा शुरू हो गई।
इस नई लाइन के शुरू होने से गुआंग्झू से हांगकांग पहुंचने में लगने वाला समय घटकर आधे घंटे से भी कम हो गया है। फुतियान हाईस्पीड रेलवे स्टेशन शेनझेन में कुल 1,47,000 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया गया है। इसका आकार फुटबॉल के 21 मैदानों के बराबर है।
भूमिगत रेलवे स्टेशन का संचालन करने वाले गुआंग्झू रेलवे निगम के अनुसार, इसके तीन भूमिगत फ्लोर में 3,000 यात्रियों के बैठने का इंतजाम है।
एक आम ट्रेन से गुआंग्झू से हांगकांग की यात्रा करने में करीब दो घंटे लगते हैं, जबकि हाई-स्पीड ट्रैक से यह यात्रा अवधि घटकर आधे घंटे की हो गई है। वहीं, हांगकांग के पास स्थित शेनझेन के लोग इस हाई-स्पीड ट्रेन से मात्र 15 मिनट में हांगकांग पहुंच सकते हैं।
छत पर लगे सोलर पावर प्लांट के लिए 5000 करोड़ रुपए की सब्सिडी:

स्वच्छ उर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत केंद्र ने छतों में लगी ग्रिड से जुड़ी सौर प्रणाली तथा छोटे सौर बिजली संयंत्र कार्यक्रम के लिये वित्तीय सहायता करीब 10 गुना बढ़ाकर 5,000 करोड़ रुपये करने का फैसला किया।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत पांच साल के लिए 2019-20 तक ग्रिड से जुड़ी छतों पर लगाई जाने वाली सौर प्रणाली हेतु बजट 600 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5,000 करोड़ रुपये कर दिया है। बयान के अनुसार इससे देश में अगले पांच साल में छतों में 4,200 मेगावाट क्षमता की सौर प्रणाली की स्थापना में मदद मिलेगी।
सामान्य श्रेणी के राज्यों: केंद्र शासित प्रदेशों को सब्सिडी में 30% पूंजी सब्सिडी उपलब्ध कराई जायेगी जबकि पूर्वोत्तर राज्यों, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह जैसे विशेष श्रेणी के राज्यों को 70 प्रतिशत पूंजी सब्सिडी दी जायेगी।
निजी क्षेत्र में वाणिज्यिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों के लिये कोई सब्सिडी नहीं होगी। चूंकि ये त्वरित मूल्यह्रास, सीमा शुल्क छूट, उत्पाद शुल्क छूट तथा कर अवकाश जैसे अन्य लाभ के पात्र हैं, अत: इन्हें उक्त लाभ नहीं मिलेगा।
कुल 4,200 मेगावाट क्षमता रिहायशी, सरकारी, तथा अस्पताल और शैक्षणिक संस्थानों जैसे क्षेत्रों के जरिए सृजित होंगी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत 2022 तक सौर बिजली उत्पादन क्षमता 20,000 से बढ़ाकर 1,00,000 मेगावाट करने का लक्ष्य रखा है। इसमें से 40,000 मेगावाट क्षमता ग्रिड से संबद्ध रूफटॉप प्रणाली से सृजित होगी।
पाक सिंगर अदनान सामी को मिली भारत की नागरिकता:

पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारत की नागरिकता प्रदान कर दी है। हालांकि अदनान सामी को भारत में रहने के लिए पहले से ही अनिश्चित अवधि के लिए छूट दी गई थी, लेकिन 1 जनवरी से वह बतौर भारतीय नागरिक भारत में रहेंगे।
लाहौर में जन्मे अदनाम शामी ने 26 मई 2015 को गृह मंत्रालय से अपील की थी कि मानवीय आधार पर उन्हें भारत में रहने की इजाजत दी जाए। बता दें कि जब यूपीए सरकार ने सामी की वीजा अवधि बढ़ाई थी तो उस वक्त भाजपा ने इसका जोरदार विरोध किया था।
एक साल की वैधता वाले पर्यटक वीजा पर 31 मार्च, 2001 को अदनान पहली बार भारत आए थे। यह वीजा उन्हें इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायुक्त ने जारी किया था।
उनका वीजा बाद में समय-समय पर बढ़ाया गया। 27 मई, 2010 को जारी उनका पाकिस्तानी पासपोर्ट 26 मई, 2015 को समाप्त हो गया और पाकिस्तान सरकार ने उनका पासपोर्ट नवीनीकृत नहीं किया। उसके बाद उन्होंने अपने ठहराव को मानवीय आधार पर कानूनसम्मत बनाने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया।
ब्रिक्स देशों के बीच ब्रिक्स संघ विश्वविद्यालय के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर का पूर्वव्यापी अनुमोदन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने ब्रिक्स संघ विश्वविद्यालय पर ब्रिक्स देशों के बीच समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर को पूर्वव्यापी अनुमति प्रदान कर दी। रूस के मोस्को में नवंबर 2015 के दौरान ब्रिक्स देशों के शिक्षा मंत्रियों की तीसरी बैठक और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के दौरान इस मसले पर चर्चा हुई थी।
समझौता पत्र से ब्रिक्स देशों के मध्य वैज्ञानिक अनुसंधान, उच्च शिक्षा, विश्लेषण एवं सर्वश्रेष्ठ तौर तरीक़ों के क्रियान्वयन, संयुक्त शोध एवं छात्रों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों की अंतरणीयता पर सक्रिय साझेदारी होगी।
भारत और मॉलदीव के बीच कर संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान पर समझौता:

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने भारत और मॉलदीव के मध्य विभिन्न करों संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर और दृढ़ीकरण को अनुमति प्रदान कर दी।
इस समझौते से दोनों देशों के बीच सूचनाओं के प्रभावी आदान-प्रदान को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे कर चोरी और कर वंचन पर अंकुश लगेगा।
शहरी विकास मंत्रालय और ब्लूम्बर्ग फिलेंथ्रोपीज़ के बीच स्मार्ट सिटी परियोजना के विकास हेतु समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर को मिली मंजूरी:

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने शहरी विकास मंत्रालय और न्यूयॉर्क स्थित ब्लूमबर्ग फिलेन्थ्रोपीज़ के मध्य स्मार्ट सिटी परियोजना के विकास के लिए समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर को अपनी अनुमति प्रदान कर दी है।
प्रस्ताव के अंतर्गत ब्लूमबर्ग फिलेंथ्रोपीज़ बतौर ज्ञान साझीदार कार्य करेगा और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहरी चुनौती विषय पर मदद करेगा। केंद्रीय कैबिनेट 29 अप्रैल 2015 को हुई अपनी बैठक में स्मार्ट सिटी मिशन को पहले ही हरी झंडी दे चुकी है और इसके पश्चातमिशन के उद्देश्यों एवं दिशानिर्देशों के साथ प्रधानमंत्री 25 जून 2015 को इसको लॉंच कर चुके हैं।
स्मार्ट सिटी मिशन का प्रस्ताव उन्नत शहरी अवसंरचना को सुगम बनाएगा जिससे शहरी जीवन का स्वरूप बेहतर बनेगा। ब्लूमबर्ग फिलेंथ्रोपीज़ गवर्नमेण्ट इनीशिएटिव्स मेयर एवं स्थानीय नेताओं को बड़ी चुनौतियों के समाधान एवं सार्वजनिक क्षेत्र में नवाचार के विकास हेतु व्यावहारिक उपकरणों एवं दृष्टिकोणों से लैस करता है।
बतौर ज्ञान साझीदार ब्लूमबर्ग फिलेंथ्रोपीज़ शहरी चुनौतियों के प्रबंधन की रूपरेखा बनाने में शहरी विकास मंत्रालय की मदद करेगा। भारत सरकार पर इसका कोई वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि मिशन की मदद के लिए चलाई जाने वाली गतिविधियों पर व्यय ब्लूमबर्ग फिलेंथ्रोंपीज़ की ओर से किया जाएगा।
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारत एवं कनाडा के बीच समझौते का नवीनीकरण:

प्रधानंमत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने भारत एवं कनाडा के मध्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समझौता-पत्र के नवीनीकरण को अपनी अनुमति प्रदान कर दी है।
इस समझौता पत्र से भारत एवं कनाडा के बीच उच्च शिक्षा में मौजूदा साझेदारियों को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।
पूर्व पीठिकाः
भारत एवं कनाडा के बीच उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग हेतु पांच वर्षीय समझौता-पत्र पर जून 2010 में हस्ताक्षर हुए थे। समझौता-पत्र की शर्तों के अनुसार पांच वर्ष पूरे होने पर समझौता-पत्र को पांच अतिरिक्त सालों के संभावित नवीनीकरण के लिए नवीकृत किया जाना था। समझौता पत्र के नवीनीकरण के माध्यम से प्रस्तावित किया गया कि शिक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच शैक्षिक संबंध मज़बूत हों।
नार्वे और भारत के केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग में बनी सहमति:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नार्वे की लोक निर्माण कंपनी सिन्टेफ और भारत के अपशिष्ट निपटान को लेकर केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के बीच मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में क्षमता निर्माण में सहयोग संबंधी सहमति पत्र को मंजूरी दी। इसके अलावा नार्वे निर्माण और विध्वंस को पुनर्चक्र करने के क्षेत्र में वैज्ञानिक अनुसंधान संबंधी कार्यों में भारत को सहयोग देगा।
संदर्भ:
2 अक्टूबर 2014 को माननीय प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत के लिए व्यापक सामूहिक आंदोलन के तहत ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की शुरूआत की थी। भारत में निर्माण क्षेत्र से सालाना करीब 10 से 12 मिलियन टन अपशिष्ट सामग्री निकलती है। आवास और सड़क क्षेत्रों में इनकी जबरदस्त मांग है लेकिन मांग और आपूर्ति में अच्छा-खासा अंतराल है।
इसे इन्हीं सामग्रियों के पुनर्चक्र से काफी हद तक कम किया जा सकता है। ईंट, लकड़ी की टाइलें, धातु जैसी कुछ वस्तुओं का पुनर्चक्र होता है और निर्माण के दूसरे कार्यों में भी इनसे मदद मिलती है लेकिन इस समय भारत में पुनर्चक्र का 50 प्रतिशत से ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो रहा है।
ब्योर्न इज़बर्ग 2016 की हॉकी इंडिया लीग के लिए टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त:

स्वीडन के ब्योर्न इज़बर्ग 30 दिसंबर 2015 को कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त किये गये.
इसके अतिरिक्त मलेशिया के मुथुकुमार बालाकृष्णन को चौथे कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग में असिस्टेंट टूर्नामेंट डायरेक्टर का कार्यभार दिया गया है. स्कॉटलैंड के एंडी मीर को लीग का अंपायर मैनेजर नियुक्त किया गया है.
50 वर्षीय इज़बर्ग को टूर्नामेंट डायरेक्टर का वृहद अनुभव प्राप्त है जिसमें वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक्स, तीन एफआईएच ट्रॉफी टूर्नामेंट्स (लाहौर-2004, कुआलालंपुर-2007, ऑकलैंड-2011, पोलैंड-2011) शामिल हैं.
उन्होंने बीजिंग ओलंपिक 2008 में असिस्टेंट टूर्नामेंट डायरेक्टर के पद पर कार्य किया एवं एफआईच जर्मनी-2006 तथा भारत-2010 में भी इसी पद पर कार्यरत रहे.

Comments

Popular posts from this blog

गणित : साझा/Partnership

Common Error : Syntax (Easy Rules)

भारत के राष्ट्रपति