भामाशाह कार्ड के लिए कैसे करे आवेदन

How to apply for bhamashah card in hindi -राजस्थान प्रदेश के लोगो को व्यक्तिगत पहचान और विभिन सरकारी योजनाओं की राशि उनके खाते में सीधे पहुँचाने के उद्देश्य से सीधे जोड़ने के लिए सरकारी संस्थाओं द्वारा काफी अच्छे स्तर पर प्रयास किये गए है इसी में भामाशाह कार्ड ( bhamashah card) योजना भी है  और इसी उद्देश्य के चलते अब कोई भी व्यक्ति अपने निकटतम ईमित्र कियोस्क के द्वारा भामाशाह कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है ।

भामाशाह कार्ड के लिए कैसे करे आवेदन :

1. ईमित्र कीओस्क पर दो रूपये का भुगतान करने के बाद आपको एक आवश्यक फॉर्म दिया जायेगा ।
2. एक परिवार के सभी सदस्यों को एक ही आवेदन भरना होगा ।
3. जरुरी दस्तावेजो को सलग्न करने के पश्चान आवेदन को गाँवो में ग्राम सचिव और शहरो में स्थानीय निकाय के अधिकारी जो है वो प्रमाणित करेंगे
4. यही प्रमाणित आवेदन आपको ईमित्र कीओस्क पर जमा करवाना है ।
5. कीओस्क पर सभी पारिवारिक सदस्यों की बायोमेट्रिक पहचान ली जाएगी ।
6. आवेदन दस्तावेजो सहित तहसीलदार के पास जायेगा और तहसीलदार आवश्यकता होने पर इन आवेदन व दस्तावेजो में मौजूद जानकारी का भौतिक सत्यापन करवा सकता है ।

Popular posts from this blog

गणित : साझा/Partnership

Common Error : Syntax (Easy Rules)

भारत के राष्ट्रपति