Current gk 16 दिसम्बर

गैर दलितों को भूमि बेच सकेंगे दलित : यूपी में आया अध्यादेश

उत्तर प्रदेश के दलित अब अपनी भूमि गैर-दलितों को बेच सकेंगे। राज्यपाल राम नाईक ने उस अध्यादेश को मंजूरी दे दी, जो ब्रिटिशकाल से पूर्व के राजस्व कानून को संशोधित करने के उद्देश्य से लाया गया है। 
राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता (संशोधन) अध्यादेश 2015 को मंजूरी दे दी। ये संशोधन दलितों को अपनी भूमि गैर दलितों को बेचने का अधिकार देता है। भले ही उनके पास साढे तीन एकड से भी कम भूमि क्यों ना हो।
पहले एेसी सूरत में जिलाधिकारी से अनुमति की आवश्यकता पडती थी।  राज्य सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में संभवत: संशोधन विधेयक पेश करेगी।
पाक ने शाहीन 1-ए प्रक्षेपास्त्र का किया सफल परीक्षण:

पाकिस्तान ने 'शाहीन 1-ए' प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया है। परीक्षण का उद्देश्य प्रक्षेपास्त्र के विभिन्न डिजाइन और तकनीकी मानदंडों का सत्यापन करना था। 'शाहीन 1-ए' 900 किलोमीटर तक प्रहार करने में सक्षम है।
अरब सागर में दागे गए प्रक्षेपास्त्र के परीक्षण को स्ट्रेटजिक प्लान डिविजन और स्ट्रेटजिक फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों, वैज्ञानिकों और सामरिक संगठनों के इंजीनियरों ने देखा।
प्रक्षेपास्त्र के सफल परीक्षण पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने वैज्ञानिकों को बधाई दी।
हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के साथ मिलकर आईआईएम-एल शुरू करेगा नया पाठ्यक्रम:

भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ (आईआईएम-एल) ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (एचबीएस) के साथ साझेदारी में अपने स्टूडेंट्स को ‘माइक्रोइकॉनॉमिक्स ऑफ कंपिटीटिवनेस’ (प्रतिस्पर्धात्मकता पर अर्थशास्त्र) पर एक वैकल्पिक पाठ्यक्रम पेश करेगा।
इससे आईआईएम के छात्रों को एमओसी विषय पर हार्वर्ड बिजनस स्कूल के प्रो. पोर्टर और आईएससी द्वारा तैयार किया गया अपडेटेड स्टडी मटीरियल मिल सकेगा।
आईआईएम लखनऊ क्लस्टर डिवेलपमेंट के तहत हार्वर्ड के विशेषज्ञों की मदद भी ले सकेगा। एमओसी कोर्स हार्वर्ड बिजनस स्कूल द्वारा तैयार किया गया है। इसमें स्थानीय कारोबार पर जोर दिया जाता है।
इस पाठ्यक्रम का निर्माण करने के लिए आईआईएम-एल के दो प्रोफेसरों संजय सिंह और आशुतोष सिन्हा ने हाल ही में अमेरिका में एचबीएस के इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजी एंड कंपिटीटिवनेस कार्यशाला में हिस्सा लिया था।
इस साझेदारी से आईआईएम लखनऊ को आईएससी की ओर से पाठ्यक्रम की संशोधन की गई सामग्री मिलती रहेगी। इससे संस्थान स्थानीय सरकार के स्तर पर हार्वर्ड की विशेषज्ञता का भी उपयोग कर पाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वीरेंद्र सिंह को बनाया यूपी का नया लोकायुक्त:

रिटायर्ड जस्टिस वीरेन्द्र कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने यूपी का नया लोकायुक्त नियुक्त कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार खुद लोकायुक्त की नियुक्ति की है।
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नया लोकायुक्त चुनने के लिए पिछले साल छह महीने का वक्त दिया। लेकिन सरकार ने और वक्त मांगा। इस साल जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने चार हफ्ते का और वक्त दिया।
इसके बाद पांच अगस्त को सरकार ने जस्टिस रवींद्र सिंह का नाम लोकायुक्त के लिए तय कर राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा गया लेकिन राज्यपाल ने इससे पहले चयन समिति की बैठक का ब्यौरा मांग लिया।
सुप्रीम कोर्ट ने लोकायुक्त का अपॉइंटमेंट कॉन्सटिट्यूशन के आर्टिकल 142 के मुताबिक किया है।
इसके तहत अगर किसी राज्य में किसी खास मु्द्दे या अपॉइंटमेंट पर सिलेक्शन कमिटी के मेंबरों में एक राय नहीं बनती है, तो अपने स्पेशल राइट का इस्तेमाल करते हुए सुप्रीम कोर्ट उस मुद्दे पर फैसला कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से लिया गया ऐसा कोई भी फैसला संसद में पास किसी कानून की तरह ही माना जाएगा।
जस्टिस वीरेंद्र सिंह:
जस्टिस वीरेंद्र सिंह लोकायुक्त बनने से पहले यूपी उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष थे। उनका यहां कार्यकाल 3 जनवरी 2016 तक था।  जस्टिस वीरेंद्र सिंह का जन्म 4 जनवरी 1949 को हुआ था। इलाहाबाद हाईकोर्ट में इनकी ज्वॉइनिंग 13 अप्रैल, 2009 को हुई थी।
13 अप्रैल, 2011 तक वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में रहे। जस्टिस वीरेंद्र सिंह ने मेरठ यूनिवर्सिटी से 1972 में लॉ में ग्रैजुएशन किया। साल 1977 में पीसीएस (जे) में अपॉइंट हुए और 1989 में हायर ज्यूडिशियल सर्विस के लिए प्रमोट हुए।
2005 में डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज के रूप में प्रमोट हुए। 13 अप्रैल 2009 में हाईकोर्ट में एडिशनल जज बने। 24 दिसंबर 2010 को इन्होंने पर्मानेंट जज की शपथ ली थी।
19,170 करोड़ रुपये के परियोजना व्‍यय के साथ 474 शहरों के लिए ‘अमृत’ कार्य योजनाओं को मंजूरी:

शहरी विकास मंत्रालय ने वर्ष 2015-16 के लिए अटल शहरी कायाकल्‍प एवं रूपांतरण मिशन (अमृत) के तहत 19,170 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अब तक 18 राज्‍यों एवं केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 474 शहरों में बुनियादी शहरी ढांचे को बेहतर करने के लिए शहर स्‍तरीय कार्य योजनाओं को मंजूरी दी है।
इस व्‍यय राशि का तकरीबन 90 फीसदी जल आपूर्ति व्‍यवस्‍था और सीवरेज बुनियादी ढांचे, गैर मोटर चालित शहरी परिवहन, हरित स्थानों के प्रावधान और पार्कों इत्‍यादि पर खर्च किया जायेगा। इस परियोजना परिव्‍यय के लिए केन्‍द्रीय सहायता 9,000 करोड़ रुपये से भी अधिक है।
अटल मिशन के तहत कुल मिलाकर 497 शहरों को चिन्हित किया गया है। दिल्‍ली, पंजाब, उत्तराखण्‍ड, गोवा और पूर्वोत्तर राज्‍यों के केवल 23 मिशन शहरों की शहर स्‍तरीय योजनाओं को मंजूरी देना अभी बाकी है।
सचिव (शहरी विकास) श्री मधुसूदन प्रसाद की अध्‍यक्षता में एक अंतर-मंत्रालय शीर्ष समिति ने आज वर्ष 2015-16 के लिए उत्तर प्रदेश और कर्नाटक हेतु अमृत वार्षिक कार्य योजनाओं को मंजूरी दी। उत्तर प्रदेश में 61 अटल मिशन शहर हैं, जबकि कर्नाटक में 27 अटल मिशन शहर हैं। यह इस समिति की पांचवीं बैठक थी।
राज्‍यों की योजनाओं पर चर्चा के दौरान शीर्ष समिति ने यह बात रेखांकित की कि वैसे तो उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में जल आपूर्ति का स्‍तर ऊंचा है, लेकिन गैर-राजस्‍व जल (उपयोगकर्ता शुल्‍क के संग्रह के बगैर जल की आपूर्ति) भी बेहद ज्‍यादा है क्‍योंकि सभी मिशन शहरों के मामले में शहरी क्षेत्रों के लिए तय 20 फीसदी मानक से यह ज्‍यादा है।
अखिलेश मिश्रा मालदीव के अगले उच्चायुक्त:

टोरंटो में भारत के महावाणिज्यदूत और वरिष्ठ राजनयिक अखिलेश मिश्रा को मालदीव में देश का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।
वर्ष 1989 आईएफएस बैच के अधिकारी मिश्रा राजीव शाहारे की जगह लेंगे जिन्हंे डेनमार्क में भारत का राजदूत बनाया गया है। टोरंटो में जिम्मेदारी संभालने से पहले मिश्रा नेपाल और भूटान के साथ भारत के संबंधों से निपटने वाले विदेश मंत्रालय के उत्तरी प्रभाग में संयुक्त सचिव तथा बहुउद्देश्यीय आर्थिक संबंध प्रभाग में संयुक्त सचिव रह चुके हैं।
इससे पहले वह काबुल में ‘डिप्टी चीफ आफ मिशन’ और सैन फ्रांसिस्को में उपमहावाणिज्यदूत रह चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन की अध्यक्षता की:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 दिसम्बर 2015 को संयुक्त कमांर्डस सम्मेलन की अध्यक्षता की. यह सेना की तीनों शाखाओं का वाषिर्क सम्मेलन है.
यह पहली बार दिल्ली से बाहर कोच्चि तट से 50 किलोमीटर की दूरी पर आईएनएस विक्रमादित्य पर इस सम्मेलन का आयोजन किया गया.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और सेना, नौसेना एवं वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया.
विदित हो इस सम्मेलन के दौरान भारत की रक्षा नीति, सिद्धांत और परिचालन से जुड़ी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की जाती है. आईएनएस विक्रमादित्य पर जाने से पहले मोदी ने यहां दक्षिणी नौसेना कमान में तीनों सेनाओं के गार्ड ऑफ ऑनर का मुआयना किया.
ज्ञात हो इस तरह का अहम सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले साल दिये गये सुझाव के बाद राष्ट्रीय राजधानी से बाहर आयोजित किया जा रहा है.
ए. के. जैन सीबीडीटी के अध्यक्ष नियुक्त:

वरिष्ठ राजस्व सेवा अधिकारी ए के जैन को 15 दिसंबर 2015 को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का मुख्य अधिकारी नियुक्त किया गया.
मुख्य अधिकारी के रूप में उनकी नियुक्ति को मंत्रिमंडल नियुक्ति समिति ने भी स्वीकृति प्रदान की. वे जनवरी 2016 तक अल्पावधि कार्यकाल के लिए कार्यरत रहेंगे.
वे वर्ष 1978 के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी हैं. उन्होंने 30 नवम्बर 2015 को अनीता कपूर के बतौर चेयरमैन पद से सेवानिवृत होने के पश्चात् यह पद ग्रहण किया.
स्नैपडील ने लान्च किया बहुभाषी इंटरफेस:

आनलाइन कामर्स कंपनी स्नैपडील ने एक बयान जारी कर बहुभाषी इंटरफेस लान्च  करने की जानकारी दी। स्नैपडील के इस बहुभाषी इंटरफेस पर ग्राहकों को पसंदीदा भाषा में खरीदारी करने की सुविधा मिलती है।
मोबाइल पर स्नैपडील को इंटरफेस हिंदी और तेलुगू भाषा में उपलब्ध होगा। बयान के मुताबिक, 26 जनवरी से यह अंग्रेजी और 11 भारतीय भाषाओं- हिंदी, तेलुगू, गुजराती, तमिल, मराठी, बांग्ला, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, असमी और पंजाबी में उपलब्ध हो जाएगी।
राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) और माइक्रोसॉफ्ट में हुआ करार:

राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) और माइक्रोसॉफ्ट मिलकर राजस्थान के 30,000 लघु एवं मझौले आकार के कारोबारों (एसएमबीज) को टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर उन्हें अपने कारोबार बढ़ाने में मदद करेंगे।
इसके लिए बीबी प्रोफेशनल्स का सहयोग लिया जाएगा। राजस्थान के एसएमबीज माइक्रोसॉफ्ट द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही नई तकनीक के माध्यम से अपने कारोबार को और भी आधुनिक स्वरूप दे सकेंगे।
इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट एसएमबीज को क्लाउड तकनीक से भी जोड़ेगा, जिससे वे अपनी सुविधा अनुसार सॉफ्टवेयर भी डिजाइन करा सकेंगे। इस अवसर पर फोर्टी के महासचिव विजय गोयल, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, बीबी प्रोफेशनल्स के एमडी असीम भसीन भी उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

गणित : साझा/Partnership

Common Error : Syntax (Easy Rules)

भारत के राष्ट्रपति