गणित : साझा/Partnership
साझा/Partnership साझा (Partnership) : जब कुछ लोग आपस में मिलकर व्यापार या धंधा करते है। तो इस प्रकार के व्यापारिक सम्बन्ध को साझा कहते है और उस धंधे या व्यापार में शामिल हुए ये लोग साझेदार (Partner) कहलाते है। ये साझेदार उस व्यापार या धंधे में होने वाले लाभ एवं हानि के लिए उत्तरदायी होते है। जो धन ये लोग उस व्यापार या धंधे में लगाते है उसे पूंजी (Capital) कहते है। व्यापार अथवा धंधे में हुए लाभ अथवा हानि के बंटवारे की तीन परिस्थितियां हो सकती है : 1. जब साझेदारों ने समान समय के लिए अलग-अलग धन लगया हो। 2. जब साझेदारों ने समान धन अलग-अलग समय के लिए लगाया हो। 3. जब साझेदारों ने अलग-अलग धन अलग-अलग समय के लिए लगाया हो। साझेदारी को निम्नलिखित दो भागो में बांटा जा सकता है : साधारण साझेदारी या सरल साझेदारी (Simple Partnership) : इसमे सभी साझेदारी अपनी पूँजी समान समय के लिए लगते है अतः ऐसी साझेदारी में व्यापार से प्राप्त लाभ या हानि को साझेदारों द्वारा लगाई पूँजी के अनुपात में बाँट दिया जाता है। जटिल साझेदारी या मिश्रित साझेदारी (Compound Partnership) :...
Comments
Post a Comment