विजाग स्टील प्लांट भर्ती

366 जूनियर ट्रेनी पोस्ट - विजाग स्टील प्लांट भर्ती 2015


विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र (RINL -VSP) नें 366 जूनियर ट्रेनी रिक्त पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है ।


रिक्ति की कुल संख्या : 366


पद का नाम : जूनियर ट्रेनी


ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि : 15-01-2016

http://www.gktrick.in/

पात्रता मापदंड :

1. आयु सीमा :

जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिये , 18-32 वर्ष अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए, अथवा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए । आयु सीमा में छूट के नियमों के अनुसार लागू होगी ।

http://www.gktrick.in/

2. शैक्षिक योग्यता :

उम्मीदवारों को  SSC में अधिकारी होने के साथ ITI / इंजीनियरिंग में डिप्लोमा फिटर में / इंजीनियर / मिल राइट /  टर्नर /  द्रौघ्तमैन (मैकेनिकल) / इंस्ट्रूमेंटेशन / साधन मैकेनिक /  इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड / मैकेनिकल में डिप्लोमा / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में होना अनिवार्य है l

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा ।

भर्ती Advt के लिए यहां क्लिक करें : http://bit.ly/1N6Qykv

 

Popular posts from this blog

गणित : साझा/Partnership

Common Error : Syntax (Easy Rules)

भारत के राष्ट्रपति