बैंकिंग सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी #6

 बैंकिंग सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी #6

 1) एक्सप्रेस रेमिट सेवा (Express Remit Service) किस बैंक की विश्वव्यापी मुद्रा हस्तांतरण या पैसा भेजने की सेवा है? – भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

2) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह पालीमर (प्लास्टिक) के नोट जारी करने की तैयारी कर रहा है, जो प्रयोग के तौर पर कुछ चुनिंदा शहरों में जारी किए जायेंगे। भारत में सर्वप्रथम कितने मूल्य वाले प्लास्टिक नोट जारी करने की तैयारी की जा रही है? – 10 रुपए के 

http://www.gktrick.in/

3) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 18 मार्च 2013 को एक बार फिर गैर-सीटीएस चैकों (non-CTS cheques) को भारत के बैंकों में स्वीकार करने की समयसीमा को बढ़ा दिया है। नई बढ़ाई गई समयसीमा क्या है? – 31जुलाई 2013 (अब 1 अगस्त 2013 से सिर्फ सीटीएस चैकों (CTS cheques) को बैंकों में स्वीकार किया जायेगा और गैर-सीटीएस चैक प्रचलन से बाहर हो जायेंगे। पहले यह समयसीमा 31 दिसम्बर 2012 थी जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2013 कर दिया गया था)

4) बैंकों में संचालित किए जा रहे ग्रीन बैंकिंग चैनल (Green Banking Channel) का क्या अर्थ होता है? –यह कागज-रहित बैंकिंग की वह लागू की गई व्यवस्था है जिसके द्वारा बैंकिंग लेन-देन कोअधिकाधिक पर्यावरण अनुकूल बनाने की कोशिश की जा रही है। इसका एक और लाभ यह है किइसमें लेन-देन में लगने वाला समय भी कम होता है

http://www.gktrick.in/ 

5) भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन सा क्षेत्र विकसित देशों में हो रहीं आर्थिक गतिविधियों से सर्वाधिक प्रभावित होता है? – सेवा क्षेत्र (सर्विस क्षेत्र या जिसे अर्थशास्त्र में तृतीयक क्षेत्र (Tertiary Sector) भीकहा जाता है)

6) भारत की वह कौन सी एकमात्र सरकारी वित्तीय संस्था है जिसमें भारतीय रिज़र्व बैंक की 100 प्रतिशत भागीदारी है? – राष्ट्रीय आवास बैंक (National Housing Bank – NHB)

7) भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों के लिए आधार दर प्रणाली (Base Rate System – BRS) कब शुरू की थी? – 1 जुलाई 2010 से (इसने इससे पहले प्रचलन में रहने वाली बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट प्रणाली (BPLR) का स्थान लिया। BRS में बैंक इस दर से नीचे ऋण नहीं प्रदान कर सकते हैं जबकी BPLR प्रणाली में ऐसा किया जाना संभव था)

http://www.gktrick.in/ 

8) पूँजी बाजार में प्रयुक्त होने वाले शब्द आर्बिट्राज (Arbitrage) का क्या अर्थ है? – इसमें लाभ कमाने केउद्देश्य से प्रतिभूतियों को एक साथ खरीदा और बेचा जाता है, ताकि सौदे में लाभ हो

9) भारत के उस पहले कार्पोरेट तर्ज पर संचालित किये जा रहे बंदरगाह (Port) का क्या नाम है, जिसने हाल ही में कर-मुक्त बाण्ड पेश कर 1,000 करोड़ रुपए की पूँजी जुटाई है? – एन्नोर (तमिलनाडु के इस बंदरगाह का संचालन एक कार्पोरेट कम्पनी – एन्नोर पोर्ट लिमिटेड (Ennore Port Limited – EPL) द्वारा किया जा रहा है)

http://www.gktrick.in/ 

10) भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आगामी वित्त वर्ष के दौरान देश में कुल कितनी बैंक शाखाएं खोलने की घोषणा की है? – 1200 (इसके अलावा बैंक 8 शाखाएं विदेश में भी खोलेगा)

http://www.gktrick.in/ 

 

Comments

Popular posts from this blog

गणित : साझा/Partnership

Common Error : Syntax (Easy Rules)

भारत के राष्ट्रपति