भारतीय नौसेना भर्ती 2016

भारतीय नौसेना भर्ती 2016

नौसेना अकादमी  एझिमाला केरल में शामिल होने के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से विभीन्न पदों के लिए अधिसूचना आमंत्रित करता है ।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि : 02/01/2016

योग्यता मानदंड :

1.आयु सीमा :

उमीदवारों की आयु सीमा 17-19 वर्ष के बीच होनी चाहिये  और 1/2 साल ( उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1997 से 1 जुलाई 1999 के बीच होना चाहिये , तथा दोनों तारीखें समावेशी होंगी )l

2. शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवारों को सीनियर सेकेंडरी परीक्षा ( 10 + 2 के पैटर्न) या समक्ष किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से पारित होना चाहिये कम से कम 70 % कुल अंक से विषय के रूप में  भौतिकी , रसायन विज्ञान और गणित (PCM) होना अनिवार्य है और  में और 50 % अंक अंग्रेजी भाषा में दसवीं या बारहवीं कक्षा में होने चाहिये  ।

शुरू वेतनमान: Rs.15600-39100 , ग्रेड वेतन  5400 रु और MSP 6000 / - रुपये l

अधिक जानकारी के लिए और ऑनलाइन आवेदन के लिए कृपया दिए गए लिंक पर क्लिक करें : http://www.joinindiannavy.gov.in/forthcomingOfficer.php

Comments

Popular posts from this blog

गणित : साझा/Partnership

Common Error : Syntax (Easy Rules)

भारत के राष्ट्रपति