Current gk. 15 दिसम्बर

सेरेना विलियम्स को स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड ने चुना वर्ष 2015 की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:

इस साल टेनिस कोर्ट पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स को स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड ने वर्ष 2015 की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है।
टेनिस के इतिहास में इतने लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करने और इस साल कई खिताब जीतने के लिये सेरेना को चुना गया। सेरेना ने तीन मेजर खिताबों के अलावा इस साल 56 में से 53 मैच जीते और लगातार दूसरे साल सत्र में हर सप्ताह नंबर वन रही।
पीयूष गोयल ने राष्‍ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ‘स्‍टार रेटिंग’ मोबाइल एप लॉन्‍च किया:

केन्‍द्रीय विद्युत, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने राष्‍ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम में से प्रत्‍येक को पर्यावरण संरक्षण में अपने योगदान के बारे में निर्णय लेना है और मेरे मन में इस बात को लेकर कोई शंका नहीं है कि भारत आईएनडीसी से जुड़ी अपनी प्रतिबद्धताओं को अवश्‍य पूरा करेगा।’
मंत्री महोदय ने इस अवसर पर ‘स्‍टार रेटिंग’ वाले मोबाइल एप को लॉन्‍च किया। यह एप मानक और लेबलिंग डेटाबेस से जुड़ा हुआ है और यह यूजर्स को एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराता है, जिससे वे समान श्रेणी के व्‍यक्तिगत ऊर्जा बचत उपकरणों की आपस में तुलना कर सकता है और उपभोक्‍ताओं एवं अन्‍य हितधारकों की ओर से वास्‍तविक समय पर फीडबैक पा सकता है, जिससे उन्‍हें समुचित जानकारी के आधार पर खरीदारी संबंधी निर्णय लेने में मदद मिलेगी।
यहां उपभोक्‍ताओं को एक ही जगह पर अपनी सारी समस्‍याओं का समाधान मिल जाएगा। इसके अलावा यह नीति निर्माताओं के लिए एक मूल्‍यवान उपकरण भी है।
दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद का 26 वां सम्मेलन विजयवाड़ा में आयोजित:

दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद (एसजेडसी) का 26 वां सम्मेलन विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में 12 दिसंबर 2015 को आयोजित किया गया. सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अध्यक्षता की.
केंद्रीय गृह मंत्री के साथ-साथ सम्मेलन में पांच राज्यों-तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया. पांचों राज्य और पुडुचेरी एक साथ दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद सदस्य के रूप में शामिल हुए.
सम्मेलन में परिषद के सदस्यों के बीच जन समुदाय के हित में प्रायद्वीपीय क्षेत्र औद्योगिक गलियारा, तटीय सुरक्षा, प्रायद्वीपीय पर्यटन ट्रेनों की शुरूआत और अंतर-राज्य पारस्परिक परिवहन समझौते को अंतिम रूप देने के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.  केंद्र राज्य और अंतर-राज्यीय मामलों के कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी सम्मेलन में चर्चा की गयी.
वायलिन वादक इत्जहक पर्लमैन ने जीता वर्ष 2016 का जेनेसिस पुरस्कार:

जेनेसिस प्राइज़ फाउंडेशन ने 14 दिसम्बर 2015 को विश्व प्रसिद्ध वायलिन वादक इत्जहक पर्लमैन को वर्ष 2016 के जेनेसिस पुरस्कार विजेता के रूप मे चुना.
जेनेसिस पुरस्कार के रूप में विजेता को 1 मिलियन यूएस डॉलर की राशि प्रदान की जाती है. विदित हो जेनेसिस प्राइज़ को ‘द जेविश नोबेल/ यहूदी नोबेल’ भी कहा जाता है.
ज्ञात हो वर्ष 2014 में यह पुरस्कार न्यूयॉर्क मेयर और समाजसेवक माइकल ब्लूमबर्ग को प्रदान किया गया था. वर्ष 2015 में यह पुरस्कार एकेडमी पुरस्कार विजेता, निर्माता, समाज सेवक माइकल डाइलॉग को प्रदान किया गया.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू 23 जून 2016 को यरूशलेम में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार पर्लमैन को प्रदान करेंगे.
पश्चिम बंगाल सरकार ने बप्पी लाहिड़ी, कुमार सानू को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से पुरस्कृत किया:

पश्चिम बंगाल सरकार ने वरिष्ठ संगीतकार बप्पी लाहिड़ी और गायक कुमार सानू को 14 दिसंबर 2015 को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से पुरस्कृत किया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में आयोजित संगीत सम्मान पुरस्कार समारोह में दोनों को यह पुरस्कार प्रदान किया.
उपरोक्त के साथ ही साथ बॉलीवुड संगीतकार शांतनु मोइत्रा को संगीत महासमान और गायक नचिकेता एवं अजय चक्रवर्ती को विशेष संगीत समान से नवाजा गया. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोक कलाकारों को अब सरकारी विज्ञापन का काम दिया जायेगा ताकि उन्हें काम मिल सके. उन्होंने 23 दिसंबर 2015 से लाल दिघी में एक लोक संस्कृति उत्सव मनाए जाने की भी घोषणा की.
लाहिड़ी बने एशियन टूर जीतने वाले चौथे भारतीय गोल्फर:

अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारतीय गोल्फर अर्निबान लाहिड़ी ने सेनटोसा में एक टूर्नामेंट शेष रहते 15 दिसम्बर 2015 को एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट खिताब अपने नाम कर लिया.
मौजूदा वर्ष में लगभग 7.6 करोड़ रुपए की कमाई करने वाले लाहिड़ी ऑर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे स्थान पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट हेंड से काफी आगे हैं इसलिए उन्हें सत्र समाप्त होने से पहले ही विजेता घोषित कर दिया गया.
स्कॉट के पास अब तक 3.3 करोड़ रुपए के करीब ही हैं. एशियन टूर का मौजूदा सत्र समापन फिलीपींस में 17 से 20 दिसंबर तक फिलीपीन ओपन के साथ होगा.
वन रैंक वन पेंशन के लिए न्यायिक समिति का गठन:

केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) योजना के क्रियान्वयन पर गौर करने के लिए 14 दिसंबर 2015 को एक न्यायिक समिति गठित की. न्यायिक समिति की अध्यक्षता पटना उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश एल. नरसिम्हा रेड्डी करेंगे.
यह समिति उन विसंगतियों या त्रुटियों को दूर करने के उन उपायों पर गौर करेगी, जो 7 सितंबर 2015 को सरकार की ओर से जारी वन रैंक वन पेंशन संबंधी अधिसूचना को लागू करने की राह में बाधा बन सकते हैं. इसके साथ ही समिति अपनी संस्तुतियों में इसकी सिफारिशों के आर्थिक प्रभाव पर विचार करेगी.
समिति के मुख्य कार्य:
सरकार की ओर से 7 नवम्बर, 2015 को अधिनियमित वन रैंक वन पेंशन स्कीम को लागू करने में आ सकने वाली अड़चनों को दूर करने संबंधी कदम उठाना.
7 नवम्बर, 2015 को सरकार द्वारा अधिसूचित ओआरओपी आदेश के क्रियान्वयन के लिए सेनाओं के तीनों अंगों के समक्ष आने वाली संभावित विसंगतियों को दूर करने संबंधी कदम उठाना.
सैन्य सेवाओं के मामलों में संबद्धता.
केंद्र सरकार द्वारा ओआरओपी या संबंधित मामलों के लागू होने संबंधी तथ्यों की जाँच

Comments

Popular posts from this blog

गणित : साझा/Partnership

Common Error : Syntax (Easy Rules)

भारत के राष्ट्रपति