मुद्रा एवं बैंकिंग से जुड़े अहम तथ्य

मुद्रा एवं बैंकिंग से जुड़े अहम तथ्य

1. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है
►– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

2. ‘इम्पीरियल बैंक’ पहले का नाम है
►– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ।

3. पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक है
►– पंजाब नेशनल बैंक ।

4. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण हुआ
►– 1 जनवरी, 1949 ई. में ।

5. भारत का केंद्रीय बैंक है
►– रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)

http://www.gktrick.in/

6. भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की कुल संख्या है
►– 19

7. एक्सिस बैंक लि. (UTI) का पंजीकृत कार्यालय है
►– अहमदाबाद में ।

8. भारत में औद्योगिक वित्त की शिखर संस्था है
►– भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)

9. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) विधेयक पारित हुआ
►– दिसंबर, 1999 ई. में ।

10. भारत में कुल मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज हैं
►– 24

http://www.gktrick.in/ 

11. वह दर, जिस पर वाणिज्यिक बैंक RBI से अल्पकालीन ऋण प्राप्त करते हैं, कहलाता है
►– रेपो दर ।

12. अल्पकालिक साख एवं दीर्घकालिन साख उपलब्ध कराने वाला संगठन है
►– क्रमश: मुद्रा बाजार एवं पूंजी बाजार ।

13. भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की सबसे अधिक शाखाएं हैं
►– उत्तर प्रदेश में ।

14. बैंकों में ग्राहक सेवा सुधारने के लिए सुझाव देने वाली समिति है
►– गोइपोरिया समिति ।

15. शेयर घोटाला की जांच के लिए गठित समिति थी
►– जानकीरमन समिति ।

http://www.gktrick.in/ 

16. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्थापना हुई
►– अप्रैल, 1988 ई. में ।

17. ‘BSE-200′ शेयर मूल्य सूचकांक है
►– मुंबई (भारत) का ।

18. HDFC बैंक तथा IDBI बैंक का मुख्यालय है
►– क्रमश: मुंबई और इंदौर ।

19. ICICI बैंक तथा भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय स्थित है
►– क्रमश: बड़ौदा तथा मुंबई में ।

20. ‘भारतीय पर्यटन वित्त निगम’ की स्थापना की गई थी
►– 1989 ई. में ।

http://www.gktrick.in/ 

21. सहकारिता को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने वाला भारत का राज्य है
►– आंध्र प्रदेश

22. भारत की सबसे बड़ी म्यूचल फंड संस्था है
►– भारतीय यूनियन ट्रस्ट (UTI)

23. विनिवेश कमीशन (स्थापना-1996 ई.) के प्रथम अध्यक्ष थे
►– जी वी रामकृष्णन ।

24. भारत में मनीऑर्डर प्रणाली की शुरुआत की गई
►– 1980 ई. में ।

25. भारतीय रुपयों का अब तक अवमूल्यन हो चुका है
►– तीन बार (1949, 1966 एवं 1991 ई. में )

http://www.gktrick.in/ 

26. एक रुपए का नोट तथा सिक्के का निर्गमन करता है
►– वित्त मंत्रालय (भारत सरकार )

27. करेंसी नोटों (5, 10, 20, 50, 100, 500 तथा 1000 रु.) का निर्गमन करता है
►– भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

28. 20 रु., 100 रु., तथा 500 रु. के नोट छपते हैं
►– बैंक नोट प्रेस देवास में ।

29. 10 रु., 50रु., 100 रु., 500 रु., तथा 1000 रु. के नोट छपते हैं
►– करेंसी नोट प्रेस नासिक में ।

30. भारत में सिक्का उत्पादन होता है
►– टकसाल में ।

http://www.gktrick.in/ 

31. ‘नास्डैक’ है
►– अमेरिकी शेयर बाजार ।

32. भारत का पहला मोबाइल बैंक (लक्ष्मी वाहिनी बैंक) स्थित है
- खरगोन (मध्यप्रदेश) में ।

33. भारत में पहला तैरता हुआ ATM कोच्ची में खोला गया है
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ।

34. राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज(NIFTI) की स्थापना की संस्तुति 1991 ई. में की थी
►– ‘फेरवानी समिति’ ।

35. शेयर होल्डरों के स्टॉक पर हुई कमाई को कहते हैं
►– लाभांश ।

http://www.gktrick.in/ 

36. ‘बैंको का बैंक’ कहा जाता है
►– रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को ।

37. मुद्रा स्फीति में सबसे अधिक लाभ होता है
►– लेनदान को ।

38. भारत में शेयर बाजार का मुख्य नियंत्रक है
►– SEBI (सेबी)

39. भारतीय यूनियन ट्रस्ट (UTI) का 30 जुलाई 2007 से नाम बदलकर रखा गया है
►– एक्सिस बैंक लिमिटेड ।

40. भारत सरकार ने सबसे पहले 14 बड़े व्यापारिका बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया
►– 18 जुलाई 1969 ई. ।

http://www.gktrick.in/ 

41. सरकार ने पुन: 6 बड़े व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया
►– 15 अप्रैल 1980 ई. को ।

42. ‘न्यू बैंक ऑफ इंडिया’ का पंजाब नेशनल बैंक का विलय हुआ
►– 4 सितंबर 1993 ई. को ।

43. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मुद्रा विनिमय दर निश्चित की जाती है
►– मुद्रा आपूर्ति और मांग द्वारा ।

44. भारत में सबसे पहले पत्र-मु्द्रा का चलन हुआ था
►– 1806 ई. में ।

45. भारत के सार्वजनिक ऋण प्रचालनों को संचालित करता है
►– RBI

46. अर्थशास्त्र में निवेश का मतलब क्या है
►– शेयरों की खरीदारी ।

47. ऐसा ऋण जो बट्टे पर दिया जाता है और सममूल्य पर प्रतिदेय हो, कहलाता है
►– शून्य कूपन बॉण्ड ।

48. भारत में अपनी शाखा खोलने वाला पहला रूसी बैंक है
►– इन्कम बैंक ऑफ रसिया ।

49. न्यूयार्क में स्थित सटॉक एक्सचेंज का नाम है
►– वॉल स्ट्रीट ।

50. विश्व बैंक की आसान ऋण प्रदाता संस्था है
►– इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन ।

http://www.gktrick.in/ 

51. 10 रु. के नोट पर हस्ताक्षर होता है
►– RBI के गवर्नर का ।

52. इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) शाखा है
►– भारतीय स्टेट बैंक का ।

53. सिक्का के अलावे पदकों का भी उत्पादन होता है
►– मुंबई तथा कोलकाता के टकसाल में ।

54. वह दर जिस पर केंद्रीय बैंक, अन्य बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता है या ऋण देता है, कहलाता है
►– बैंक दर ।

55. शब्द ‘तेजड़िया’ और ‘मंदाड़िया’ संबंधित है
- स्टॉक एक्सचेंज से ।

56. मूल्य सूचकांक में परिवर्तन की दर को कहा जाता है
►– मुद्रा स्फीति ।

http://www.gktrick.in/


Comments

Popular posts from this blog

गणित : साझा/Partnership

Common Error : Syntax (Easy Rules)

भारत के राष्ट्रपति