करंट Gk 4 अप्रैल
भारतीय स्टेट बैंक ने ‘नो क्यू’ ऐप लॉन्च किया:
4 अप्रैल 2016 को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक नया मोबाइल ऐप ‘नो क्यू’ लॉन्च किया। इस एप का विमोचन भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन अरूंधति भट्टाचार्य ने मुंबई में किया।इस ऐप की मदद से ग्राहक उसकी शाखाओं में किसी काम में लगने वाले समय में बचत कर सकेंगे। इस ऐप की मदद से ग्राहक चुनिंदा बैंक शाखाओं में विभिन्न सेवाओं के लिए लगने वाले समय संभावित समय की जानकारी हासिल कर सकेंगे।उन्हें लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और न ही सेवा के लिए पर्ची ही लेनी पड़ेगी। बैंक ने सारी प्रक्रिया को इस ऐप में शामिल कर दिया है। इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
डीसीबी बैंक ने शुरू किया भारत का पहला आधारएटीएम:
डीसीबी बैंक लिमिटेड ने 4 अप्रैल 2016 को भारत में पहली बार एक आधार संख्या और आधार फिंगरप्रिंट सक्षम एटीएम की शुरुआत की है। ये एटीएम आधार में अंकित अंगुली की छाप और आधार संख्या के जरिए बिना एटीएम/डेबिट कार्ड और पिन के खाते से कैश ट्रांजेक्शन को संभव बनाता है।यह एक कार्डलेस और पिन लेस एटीएम है। इस एटीएम को वर्तमान में पायलट साइट पर रखा गया है। यह साइट अभी मुंबई के लोअर परेल के पेनिंसुला बिजनेस पार्क स्थित डीसीबी बैंक में है।अभी के लिए, डीसीबी बैंक के कुछ चुने हुए कर्मचारियों और ग्राहकों को ही इस अनोखी सुविधा पाने के लिए सक्षम किया गया है। बैंक 30 से 45 दिनों तक इस पायलट परियोजना को जारी रखने की योजना बना रहा है और फिर इसके बाद अपने सभी 400 से अधिक एटीएम को आधार संख्या और आधार फिंगरप्रिंट ट्रंजेक्शन के लिए सक्षम बना देगा।हालांकि सभी नए स्थापित एटीएम में पहले से ही फिंगरप्रिंग बायोमेट्रिक रीडर इंस्टाल किया हुआ है। इसके अलावा सभी डीसीबी बैंक एटीएम परंपरागत तरीके से भी कम करते रहेंगे।
निको रोसबर्ग ने बहरीन ग्रां प्री 2016 का खिताब जीता:
3 अप्रैल 2016 को मर्सिडीज ड्राइवर निको रोसबर्ग (जर्मनी) ने वर्ष 2016 सत्र में फॉर्मूला वन रेस गल्फ एअर बहरीन ग्रां प्री का खिताब जीता। फाइनल रेस राजधानी मनामा के पास साखिर में बहरीन इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित की गई।निको रोसबर्ग के करियर का यह 16वां फॉर्मूला वन ग्रां प्री खिताब और लगातार पांचवी जीत है। इससे पहले निको रोसबर्ग 2015 सत्र की अंतिम तीन फाइनल रेस और 2016 सत्र के ऑस्ट्रेलियिन ग्रां प्री में जीत दर्ज कर चुके हैं।प्रतियोगिता में फरारी के किमी रोइकनेने (फिनलैंड) ने रेस में दूसरे स्थान प्राप्त किया, जबकि बहरीन ग्रां प्री 2015 के विजेता ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन ने रेस में तीसरा स्थान हासिल किया। फोर्स इंडिया के निको हुल्केनबर्ग (जर्मनी) और सर्जियो पेरेज (मेक्सिको) क्रमश: 15वें और 16वें स्थान पर रहे।
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप टी-20 खिताब जीता:
3 अप्रैल 2016 को वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप टी-20 का खिताब जीता। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित फाइनल में वेस्टइंडीज ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया।ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 19.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया।प्लेयर ऑफ द मैच - हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज)प्लेयर ऑफ द सीरीज - स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज ने आईसीसी पुरुष विश्वकप टी-20 का खिताब जीता:
3 अप्रैल 2016 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने आईसीसी पुरुष विश्वकप टी-20 का खिताब जीता। ईडन गार्डन, कोलकाता में आयोजित फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से पराजित किया।इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 19.4 ओवर में 161 रन बनाकर खिताब प्राप्त किया।प्लेयर ऑफ द मैच - मार्लोन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज)प्लेयर ऑफ द सीरीज - विराट कोहली (भारत)
नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान:
सऊदी अरब का दो दिवसीय दौरा पूरा कर रियाद से रवाना होने से पहले नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान दिया गया। यूएई के किंग अब्दुल अजीज शाह ने 3 अप्रैल 2016 को पीएम मोदी के दौरे के आखिरी दिन उन्हें यह सम्मान दिया।यह सम्मान आधुनिक अरब राज्य के संस्थापक अब्दुल अजीज अल सउद के नाम पर दिया जाता है। यूएई के इस सबसे खास सम्मान से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को सम्मानित किया जा चुका है।मोदी तीन देशों की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के तीसरे और अंतिम पड़ाव में सऊदी अरब पहुंचे थे। वह इसके पहले बेल्जियम और अमेरिका गए थे। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में उन्होंने 13वें भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) शिखर सम्मेलन में भाग लिया था।इसके अलावा बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी। इसके बाद उन्होंने वाशिंगटन में आयोजित परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शिरकत की थी। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किया था।
भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंधनिदेशक के रूप में कल्लौल रॉय को नियुक्त किया गया:
31 मार्च 2016 को कल्लौल रॉय भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनि) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किए गए। रॉय ने पेरूमल चेल्लापंदी के सेवानिवृत्त होने के बाद यह स्थान ग्रहण किया। कल्लौल रॉय भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के रिएक्टर समूह में रिसर्च रिएक्टर मेंटिनेंस प्रभाग के प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं।भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड:भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनि) भारत सरकार का पूर्णत: स्वामित्वाधीन उद्यम है। भाविनि को वर्ष 2004 में चेन्नई में स्थापित किया गया। भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनि) परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार की एक कंपनी है।भाविनि कंपनी अधिनियम, 1956 के अंतर्गत दिनांक 22 अक्तूबर, 2003 को निगमित एक सार्वजनिक कंपनी है, जिसका उद्देश्य परमाणु ऊर्जा अधिनियम, 1962 के प्रावधान के अंर्तगत भारत सरकार के योजनाएं एवं कार्यक्रमों के अनुसरण मे तमिलनाडु स्थित कल्पाक्कम में पहला 500 मेगावाट द्रुत प्रजनक रिएक्टर का निर्माण एवं अधिचालन करना एवं ऊर्जा उत्पादन हेतु उत्तरवर्ती द्रुत प्रजनक रिएक्टरों का निर्माण, अधिचालन, प्रचालन एवं अनुरक्षण करना है।भाविनि वर्तमान में चेन्नई से 70 कि.मी. की दूरी पर स्थित कल्पाक्कम में 500 मेगावाट द्रुत प्रजनक रिएक्टर का निर्माण कर रहा है।
ज्यादा ट्रिक और टिप्स के लिए हमारा Facebook Gk trick पेज like करे
Like करने के लिए यहाँ क्लिक करे click here
Whatsapp no. 7733956660
Comments
Post a Comment