Current Gk 6 April
NTPC निदेशक मंडल ने 3104 करोड़ रुपये की सौरपरियोजना को दी हरी झंडी दिखाई:
बिजली कंपनी एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में सौर परियोजनाओं के लिये 3,104 करोड़ रुपये मूल्य के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 30 मार्च, 2016 को हुई बैठक में निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।इसके तहत 3,104 करोड़ रुपये के निवेश से मध्यप्रदेश और राजस्थान में सौर फोटो वोल्टोइक परियोजनाएं लगायी जाएंगी। परियोजनाओं में मध्य प्रदेश में मंदसौर सौर परियोजना पांच गुना 50 मेगावाट शामिल है। इसमें 1,502.77 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।दूसरी परियोजना चार गुना 65 मेगावाट की है, उसे राजस्थान में लगायी जाएगी। इसमें 1,601.27 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है।
भारत-पाक सीमा की सुरक्षा मजबूत करने हेतु मधुकर गुप्ता समिति का गठन किया गया:
5 अप्रैल 2016 को केंद्र सरकार ने भारत एवं पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा मजबूत करने के लिए समिति गठित की ताकि उससे मिले सुझावों को अमल में लाया जा सके। यह समिति भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड़ लगाने में आने वाली दिक्कतों एवं असुरक्षा के मुद्दों को भी देखेगी।इस समिति की अध्यक्षता पूर्व गृह सचिव मधुकर गुप्ता करेंगे एवं अगले तीन महीनों में अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंपेंगे। इस समिति का प्रमुख उद्देश्य सीमा पर लगाई जाने वाली बाड़ में देरी एवं अन्य दिक्कतों की जांच करना तथा भारत-पाकिस्तान सीमा पर अन्य सभी मुद्दों को देखना है। यह समिति बाड़ सम्बन्धी दिक्कतों को बताएगी तथा समस्या हल करने के लिए बेहतर विकल्प भी सुझाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने देश का सबसे लंबा साइकिल ट्रैक बनाने का निर्णय लिया:
03 अप्रैल 2016 को उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा से इटावा के लॉयन सफारी पार्क तक साइकिल हाईवे के निर्माण का फैसला किया है। चंबल और यमुना नदी के किनारे बसे तमाम छोटे-छोटे गांवों से होकर इसे बनाया जाएगा।हालाँकि आगरा से इटावा की दूरी मात्र 100 किलोमीटर है, लेकिन साइकिल हाईवे पर प्राकृतिक नजारा (नेचुरल लुक) बनाए रखने के लिए इसकी लंबाई करीब दोगुनी होगी। यह देश का सबसे लंबा साइकिल ट्रैक होगा, जिसके निर्माण की अनुमानित राशि 93 करोड़ रुपये है।साईकिल हाइवे के लिए सीमांकन ऐसा है कि यह साइकिल ट्रैक किसी बड़े शहर से होकर नहीं गुजरेगा। पीडब्ल्यूडी के अनुसार साइकिल हाईवे कुल 197.5 किलोमीटर लंबा होगा।
पनामा पेपर्स स्कैंडल में नाम आने के बाद आइसलैंड केप्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया:
'पनामा पेपर्स' वित्तीय दस्तावेज लीक के बाद पहली बड़ी राजनीतिक घटना के तहत आइसलैंड के प्रधानमंत्री सिगमुंदुर डेविड गुनलाउगसन ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी पार्टी ने यह जानकारी दी।आरोप है कि पीएम गुनलाउगसन और उनकी पत्नी ने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में एक कंपनी खड़ी की थी। ऐसा पनामा के एक लॉ फर्म की मदद से किया गया। इन खबरों के चलते संसद में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की मांग की जाने लगी थी।देश के हालात देखते हुए राष्ट्रपति ओलफुर रंगनार ग्रिमसन को अमेरिका दौरा बीच में ही छोड़कर आना पड़ा। इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने उनसे मिलकर संसद भंग की सिफारिश थी। लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी, क्योंकि वह अंतिम फैसले से पहले गठबंधन सरकार के सहयोगियों से चर्चा करना चाहते थे।राष्ट्रपति का कहना था कि इस संबंध में अन्य पक्षों की राय लिए बिना कोई फैसला नहीं लिया जा सकता। राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री की सिफारिश ठुकराने के फैसले को राजनीतिक हलकों में अप्रत्याशित बताया गया।
विश्व का पहला डेंगू टीकाकरण कार्यक्रम फिलीपींस मेंशुरू किया गया:
फिलीपींस ने 4 अप्रैल 2016 को डेंगू बुखार के लिए विश्व का सबसे पहला सार्वजनिक टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया। इस कार्यक्रम के तहत लाखो स्कूली बच्चों को विश्व का पहला लाइसेंस्ड डेंगू टीका ‘डेंगवक्सिया’ (Dengvaxia) दिया जायेगा।मनिला महानगर के मरिकिना शहर में एक पब्लिक स्कूल के चौथी कक्षा के छात्रों को सबसे पहले डेंगवक्सिया के तीन शॉट दिए गए। डब्ल्यूएचओ (WHO) के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में फिलीपींस में 2013 से 2015 के अवधि के बीच में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले दर्ज किए गए। केवल 2015 में ही रिकॉर्ड 200415 मामले दर्ज किए गए थे।पहली बार ‘डेंगवक्सिया’ टीका का डेंगू बुखार के खिलाफ के उपयोग को मेक्सिको ने 9 दिसंबर 2015 को अनुमोदित किया। हालांकि, 22 दिसंबर 2015 को फिलीपींस ‘डेंगवक्सिया’ टीका की बिक्री को मंजूरी देने वाला पहला एशियाई देश बना।
मद्रास एटॉमिक पावर स्टेशन के वास्तुकार हरि प्रसाद रावका निधन:
माइनेनी हरि प्रसाद राव, जिन्हें मद्रास एटॉमिक पावर स्टेशन का जनक भी कहा जाता है, का 5 अप्रैल 2016 को चेन्नई में निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। . उन्होंने तीन वर्ष तक मुंबई परमाणु विद्युत बोर्ड के कार्यकारी निदेशक पद पर कार्य किया।इसके अतिरिक्त वे कई वर्षों तक दक्षिणी, पश्चिमी और उत्तरी भारत क्षेत्र के विद्युत बोर्ड के सदस्य पद पर भी कार्यरत रहे। वर्ष 1984 में राव को पदम् श्री से सम्मानित किया गया। उन्हें विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में योगदान हेतु वर्ष 1983 में संजय गांधी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment