डेली करेंट अफेयर्स 01 जनवरी 2017(रविवार )


1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित किया
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
• नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित राष्ट्र के नाम संबोधन असलियत में ‘मिनी बजट’ निकला। नोटबंदी की सफलता पर सीधे कुछ भी बोलने से बचते हुए उन्होंने यह अहसास जरूर कराया कि अब सामाजिक कल्याण की योजनाओं में तेजी आएगी।
• एक महीने में आम बजट आना है। संभवत: दो महीने में पांच रायों के चुनाव होने हैं। उससे पहले प्रधानमंत्री ने उन गरीबों, महिलाओं और बुजुर्गो की पीड़ा पर मरहम लगा दिया है, जो लंबी लाइन में लगकर भी नोटबंदी का समर्थन कर रहे थे।
• किसान, शहरी मध्यम वर्ग और छोटे कारोबारियों के लिए कई स्कीमों का एलान कर उन्होंने यह संकेत भी दे दिया कि भरपाई के लिए सरकार कमर कसकर तैयार है।
• नोटबंदी के बाद राष्ट्र के नाम मोदी के संबोधन को लेकर कई अपेक्षाएं जताई जा रही थीं। माना जा रहा था कि वह कुछ राहतों का एलान करेंगे। बैंक से निकासी के जल्द सामान्य होने की आशा जताते हुए 45 मिनट के भाषण में उन्होंने अपेक्षा से कुछ ज्यादा  ही दिया।
• जल्द सामान्य होगी बैंकिंग व्यवस्था : मोदी ने भाषण के शुरू में नोटबंदी का समर्थन करने के लिए देशवासियों को धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने भरोसा दिलाया कि जितनी जल्दी हो सकेगी, बैंकों में कामकाज को सामान्य बनाया जाएगा।
• सरकार ने इस विषय में सभी जिम्मेदार व्यक्तियों से बैंकिंग व्यवस्था को शीघ्र सामान्य बनाने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है। विशेषकर ग्रामीण इलाकों में ताकि गांव के लोगों और किसानों की कठिनाइयां खत्म हो।
• काले धन के खिलाफ मुहिम जारी : प्रधानमंत्री ने यह भी साफ कर दिया है कि काले धन के खिलाफ लड़ाई अभी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ 24 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने यह स्वीकार किया है कि उनकी आय 10 लाख रुपये सालाना से यादा है।
• माना जा रहा है कि यह आने वाले बजट का संकेत है, जिसमें सरकार कर दायरा बढ़ाने के लिए काफी कुछ कर सकती हैं।
• मुख्यधारा से बाहर के पैसे आए : माना जा रहा था कि मोदी नोटबंदी का पूरा लेखा जोखा पेश करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। यह जरूर संकेत दे दिया है कि बाजार में 500 व 1000 रुपये के जितने नोट थे वे तकरीबन सब वापस आ चुके हैं।
• मोदी ने कहा कि इस अभियान की सफलता इस बात में भी है कि मुख्यधारा से बाहर जो धन था वह बैंकों में आ चुका है। नकदी निकासी पर रोक कब हटेगी, इसके बारे में भी पीएम ने कुछ नहीं कहा। हालांकि बेईमानी करने वालों को फिर चेतावनी दी कि अब कानून अपना काम करेगा।
2. अरुणाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
• तेजी से चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को भाजपा सरकार का गठन हुआ। मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में सत्तारूढ़ पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के 33 विधायक भाजपा में शामिल हो गए। इस तरह अरुणाचल प्रदेश भाजपा शासित 10वां राय बन गया है।
• खांडू ने विधानसभा अध्यक्ष तेनजिंग नोरबू थोंगडोग के समक्ष पीपीए के 43 में से 33 विधायकों की परेड कराई। इसके बाद विस अध्यक्ष ने उन्हें भाजपा सदस्य के रूप में मान्यता दे दी।
• हाईवोल्टेज राजनीतिक गतिविधि गुरुवार रात शुरू हुई जब पीपीए अध्यक्ष कहफा बेंगिया ने अस्थाई तौर पर खांडू, उपमुख्यमंत्री चोवना मेन और पांच विधायकों को पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। राय की पूवरेत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) सरकार की घटक पीपीए ने शुक्रवार को नए मुख्यमंत्री के तौर पर तकाम पैरियो का चयन किया। लेकिन इस बीच राजनीतिक समीकरण बदल गया।
• शुरुआत में पैरियो को समर्थन देने वाले अधिकतर विधायक खांडू के पाले में चले गए। पीपीए ने शनिवार को चार अन्य विधायकों होनचुन एनगंदम, बामांग फेलिक्स, पुंजी मारा और पानी तराम को भी निलंबित कर दिया। भाजपा में विलय के फैसले पर खांडू ने कहा कि परिस्थितियों ने राज्य  और राज्य  के लोगों के हित में फैसला लेने को विधायकों विवश कर दिया। 60 सदस्यीय विधानसभा में अब तक भाजपा 11 सदस्य थे।
• अब एक एसोसिएट सदस्य और एक निर्दलीय समेत सदन में भाजपा के पास 47 विधायक हो गए। पीपीए के 10 और कांग्रेस के तीन विधायक हैं। पिछले साल नबाम तुकी के खिलाफ कांग्रेस विधायकों के विद्रोह के बाद अरुणाचल प्रदेश में अस्थिरता की शुरुआत हुई। फरवरी में 11 भाजपा विधायकों के समर्थन से कांग्रेस के विद्रोही कालिखो पुल मुख्यमंत्री बने थे।
3. इस्लामाबाद ने वाशिंगटन से सिंधु जल समझौते पर समर्थन मांगा
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
• पाकिस्तान ने भारत के साथ सिंधु जल समझौता विवाद पर अमेरिका से समर्थन मांगा है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस पर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने दोनों देशों से इस मसले का सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने को कहा है।
• ‘द एक्सप्रेस टिब्यून’ ने शनिवार को लिखा, ‘केरी ने वित्त मंत्री इसहाक डार को फोन किया और सिंधु जल समझौते विवाद पर चर्चा की। उन्होंने इस मामले में विश्व बैंक की भूमिका पर भी चर्चा की, जो 1960 में इसका मध्यस्थ बना था।’
• केरी के फोन कॉल के बाद पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत डेविड हेल ने भी वित्त मंत्रलय जाकर डार से मुलाकात की। मंत्रलय के सूत्रों ने बताया कि परदे के पीछे जारी कूटनीतिक गतिविधियों से स्पष्ट है कि यह मामला कितना अहम है।
• अखबार ने लिखा है कि सिंधु जल समझौता विवाद ने पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था में एक बार फिर से अमेरिका को महत्वपूर्ण बना दिया है। हाल के महीनों में इस्लामाबाद को अमेरिकी मदद में काफी कमी आई है और इसका बजट घाटा अनुमान से बहुत ज्यादा चला गया है।
• सिंधु नदी पर भारत दो पनबिजली संयंत्रों का निर्माण कर रहा है। पाकिस्तान लगातार इसका विरोध कर रहा है। पाक ने इस मामले में विश्व बैंक से मध्यस्थता का अनुरोध किया है। लेकिन इसने मध्यस्थता से इन्कार कर दिया।
• विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने दोनों पड़ोसियों से कहा है कि वे जनवरी के अंत तक तय करें कि इस विवाद को कैसे सुलझाना चाहते हैं। इससे इस्लामाबाद नाराज है।
4. अमेरिका द्वारा पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम को तगड़ा झटका :लगाया सात पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंध
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
• अमेरिका ने पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम को तगड़ा झटका दिया है। वाशिंगटन ने उसके मिसाइल कार्यक्रम से जुड़े सात पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तानी मीडिया ने शनिवार को इस आशय की जानकारी दी।
• अमेरिका के वाणिज्य  (कॉमर्स) विभाग द्वारा जारी एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि एक्सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन रेगुलेशन (ईएआर) की सूची में शामिल इन प्रतिष्ठानों को अमेरिकी हितों के खिलाफ पाया गया है। विभाग ने कहा है कि हमारी सरकार ने इनके कामकाज को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के विरुद्ध पाया है।
• सभी सातों प्रतिष्ठानों को पाकिस्तान के ही भीतर के प्रतिष्ठानों की सूची में जगह दी गई है। पाकिस्तान के इन प्रतिष्ठानों में अहद इंटरनेशनल, एयर वेपंस कांप्लेक्स, इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, मैरीटाइम टेक्नोलॉजी कांप्लेक्स, नेशनल इंजीनियरिंग एंड साइंटिफिक कमीशन, न्यू ऑटो इंजीनियरिंग एंड यूनिवर्सल टूलिंग सर्विसेस शामिल हैं।
• पाकिस्तान सदैव अपने परमाणु या मिसाइल कार्यक्रम में गड़बड़ी से इन्कार करता रहा है। यदि दिया गया नाम और पता सही हो या किसी भी तरह पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम से जुड़ा हो तो भी उसकी पुष्टि करना संभव नहीं होता है। अधिसूचना के मुताबिक, अमेरिका सरकार को पक्का यकीन है कि पाकिस्तान में ये सरकारी और निजी प्रतिष्ठान अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के विरुद्ध गतिविधि में संलिप्त रहने पर आमादा हैं।
• सरकार ने निश्चित और स्पष्ट तथ्यों के आधार पर यह तय किया है। प्रतिबंध सूची में शामिल होने के बाद ईएआर के तहत आने वाली सभी वस्तुओं का आयात करने के लिए लाइसेंस की जरूरत होगी। हालांकि, वाणिय विभाग की इस अधिसूचना में इन पाकिस्तानी संस्थाओं द्वारा किए गए उल्लंघनों या उन वस्तुओं की जानकारी नहीं दी गई है और न ही उनसे निर्यातित, आयातित या पुनर्नियातित सामान का ब्योरा दिया गया है, जिनका आयात-निर्यात अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचा सकता है।
• निर्यातकों, पुनर्निर्यातकों एवं स्थानांतरणकर्ता की मदद के लिए इन कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ऐक्रनिम (संक्षिप्त नाम) पर भी प्रतिबंध लागू होंगे।
5. अनिल बैजल बने दिल्ली के उपराज्यपाल
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
• अनिल बैजल ने शनिवार को दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल पद की शपथ ली। राजनिवास में आयोजित समारोह में दिल्ली हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी ने श्री बैजल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अरविन्द  केजरीवाल, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
• बैजल ने अंग्रेजी में ईश्वरईर के नाम पर शपथ ली । उन्होंने उपराज्यपाल पद की जिम्मेदारी देने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। श्री बैजल श्री वाजपेयी सरकार में गृह सचिव रह चुके हैं। उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का नजदीकी माना जाता है।
• पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने विगत 22 दिसम्बर को पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 28 दिसम्बर को श्री बैजल के दिल्ली के उपराज्यपाल की नियुक्ति की मंजूरी दी थी
• शपथग्रहण के बाद उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली महानगर है जहां महिलाओं की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, बड़ी आबादी, ढांचागत सुविधाएं, नागरिक एजेंसियां और भीड़भाड़ जैसी समस्याएं हैं।
• उन्होंने कहा कि हम सब इन समस्याओं के बारे में जानते हैं। हम एक साथ बैठेंगे और उनका समाधान करेंगे।
6. बिपिन रावत ने थल सेना और बीरेन्द्र सिंह धनोआ ने वायु सेना की कमान संभाली
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
• नए सेना प्रमुख के रूप में उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत और वायुसेना प्रमुख के रूप में एयर मार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ ने कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर निवर्तमान सेना प्रमुख सुहाग ने कहा कि सेना किसी भी बाहरी या आंतरिक चुनौती से निपटने के लिए पूर्ण रूप से प्रशिक्षित और तैयार है।
• जनरल सुहाग ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन सलामी गारद का निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में राष्ट्र की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी। इससे पहले जनरल सुहाग ने अमर जवान ज्योति पर जाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Comments

Popular posts from this blog

गणित : साझा/Partnership

Common Error : Syntax (Easy Rules)

भारत के राष्ट्रपति