** मैदान **
1. मैदान किसे कहते हैं ?
►-500 फीट से कम ऊंचाई वाले समतल भाग को मैदान कहते हैं ।
2.पृथ्वी के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग मैदानी है ?
►-41 प्रतिशत
3. भाबर किसे कहते हैं ?
►-नदी के साथ बहाकर लाए गए बड़े-बड़े शिलाखंड और मलवा, जिससे मैदान बनता है ।
4. डेल्टा मैदान क्या है ?
►-नदी के मुहानों पर बने मैदान ।
5. अफ्रीका के सहारा और भारत का थार मरुस्थल किस मैदान के उदाहरण हैं ?
►-पवन निक्षेपित मैदान । ऐसे मैदानों को लोएस मैदान भी कहा जाता है ।
6. कौन-सा मैदान पीडमोंट के पठार से ऊंचा है ?
►-उत्तरी अमेरिका का वृहत मैदान (great plane)
7. टिल का मैदान और हिमोढ़ मैदान किस प्रकार के मैदान से ताल्लुक रखते हैं
►-हिमानी द्वारा निक्षेपित मैदान