** पठार ** ---------------


1. पठार किसे कहते हैं ?
►-धरातल का विशिष्ट स्थल रूप जो अपने आस-पास के जमीन से पर्याप्त ऊंचा होता है और जिसका ऊपरी भाग चौड़ा तथा सपाट हो, पठार कहलाता है ।

2. पठारों की चट्टानें किस प्रकार की होती हैं ?
►-अवसादी चट्टानें । जैसे- बलुआ पत्थर, चूने का पत्थर ।

3. पठार की समुद्र तल से ऊंचाई कितनी होती है ?
►-300 मीटर से 1000 मीटर तक

4. दुनिया का सबसे ऊंचा पठार कौन-सा है ?
►-पामीर

5. दुनिया का सबसे ऊंचा पठार कौन-सा है ?
►-पामीर

6. दुनिया की छत किसे कहा जाता है ?
►-पामीर

7. क्षेत्रीय विस्तार की दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा पठार कौन-सा है ?
►-तिब्बत

8. क्षेत्रीय विस्तार की दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा पठार कौन-सा है ?
►-तिब्बत

9. किन पठारों को मर्ग या मार्ग कहा जाता है ?
►-जम्मू-कश्मीर में हिमानी निक्षेप से छोट-छोटे पठारों का निर्माण होता है । इसे मर्ग या मार्ग कहते हैं । सोनमर्ग, गुलमर्ग ऐसे ही पठार हैं ।

10. जीर्ण या वीर्ध पठार की पहचान किससे होती है ?
►-मेसा

11. मेसा क्या है ?
►-कठोर चट्टानों से निर्मित सपाट संरचनाएं जो पठार पर अवशेष के रूप में अपरदन के प्रभाव के बावजूद बची रह जाती हैं ।

12. पठारी क्षेत्रों में क्या नहीं पाया जात है ?
►-खनिज तेल

13. सीढ़ीनुमा पठार का उदाहरण भारत में कौन-सा पठार है ?

►-विंध्य का पठार

 

Popular posts from this blog

गणित : साझा/Partnership

Common Error : Syntax (Easy Rules)

भारत के राष्ट्रपति