बेसिक्स क्लियर कैसे करें?
--------------------------------------
भारतीय प्रशासनिक सेवा
( MISSION - IAS)
बेसिक्स क्लियर कैसे करें?
------------------------------------
दोस्तों, प्रिवियस पोस्ट में हमने चर्चा की थी कि यदि आप आई ए एस की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले NCERT पढना जरूरी है? हमने इस बात का विस्तार से जिक्र किया था कि NCERT पढना क्यों जरुरी है?
आज हम लोग उस चर्चा को क्रमिक रूप में आगे बढाते हैं। मान लीजिए कि - आपने शुरूआती कक्षाओं में पढे बिना सीधे स्नातक स्तर की पुस्तकें पढना शुरू कर दिया तो आपको उस विषय का कोई भी टॉपिक स्पष्ट रूप से समझ में नही आयेगा।
यही बात NCERT के साथ भी है।यदि आप नये कैंडिडेट हैं और आपने कक्षा 11 की NCERT की Polity नही कवर किया और सीधे लक्ष्मीकांत या सुभाष कश्यप को पढने लगे तो हो सकता है कि - अनुच्छेदों , अनुसूचियों , विधेयकों और संशोधनों के जरूरी पहलुओं को ठीक से समझ न पायें । NCERT सामान्य अध्ययन पेपर में शामिल सभी खंडों के लिए आधार बनाती है। इसी बेसिक्स के आधार पर आगे की एडवांस स्टडी होती है। ये किताबें विशेषज्ञों द्वारा लिखी जाती हैं और UPSC द्वारा इनसे 50 % प्रश्न सीधे तौर पर पूंछ लिये जाते हैं। यदि आपने NCERT ठीक से कवर नही किया है तो आप कन्फ्यूज होंगे कि यह प्रश्न कहां से आया है? लेकिन यदि ठीक से कवर कर लिया है तो आप एक एक करके सभी उत्तर दे पाने में सक्षम होंगे।
यदि आपके पास NCERT की बुक होगी तो आपने देखा होगा कि उसमें सब्जेक्टिव और आबजेकिटव दोनों तरह के प्रश्नों की प्रैक्टिस सीरीज दी गई है। यदि आप टॉपिक फिनीश करने के बाद उन्हे साल्वड करते हैं तो कई प्रश्नों पर आपका सीधे तौर पर कमांड हो जायेगा।
आई ए एस टापर्स गिरीश वाधवा ने बताया कि - उनके पास 2015 की प्रारंभिक परीक्षा में टाइम बहुत कम था क्योंकि उस समय उनके B Tech लास्ट सेमेस्टर के एग्जाम चल रहे थे। ऐसे में उन्होंने महज 40 दिनों में फटाफट सारी NCERT कवर कर ली। डर लग रहा था कि प्री पास होऊंगा कि नही लेकिन NCERT को ठीक से पढने का फायदा यह हुआ कि मैने पहले ही प्रयास में प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली और मुख्य परीक्षा में 4 महीने जमकर पढाई की। इंटरव्यू भी अच्छा हुआ और पहले प्रयास में मुझे IPS मिल गया। हालाँकि मुझे यकीन नही था कि मेरा सेलेक्शन हो जायेगा क्योंकि मुझसे भी धाकड़ कैंडिडेट थे लेकिन बेसिक्स क्लियर होने के कारण मेरा डर कम हो गया था।
मै किसी भी सब्जेक्ट को बहुत सटीक नही पढ पाया था लेकिन NCERT से 40 दिनों में मैने जो शार्टकट बेसिक नोट्स बना लिये थे। उसका लाभ मेंस में भी बखूबी मिला। इसलिए मैं सभी कैंडिडेट को कहता हूँ कि - यदि आप NCERT को ठीक से देख लें और करेंट अफ़ेयर्स तथा थोड़ा एडवांस स्टडी कर लें तो प्री आसानी से निकल जाता है। बशर्ते कि आपने हर एक टॉपिक को क्रमशः कवर कर लिया हो तथा मैप और ग्राफ के द्वारा ठीक से समझ लिया हो।
तो दोस्तों, एक बात तो समझ में आ गयी कि NCERT पढना बहुत जरूरी है। अब प्रश्न उठता है कि NCERT को पढा कैसे जाये ताकि सारे सेगमेंट क्लियर हो सकें?
इसके लिए आपको चाहिये कि आप UPSC के मेंस परीक्षा का सिलेबस अपने सामने रखें और जो भी सब्जेक्ट पढें उसके विषय सूची को पेन से टिक मार्क कर लें। फिर जरूरी टर्म और कांसेप्ट को कलरफुल पेन या मार्कर से हाइलाइट कर लें। इससे काम की चीज पर माइंड तुरंत फोकस होगा।
एक एक टॉपिक को पढें और प्रिवियस पेपर को भी हल करें और देखें कि कौन सा प्रश्न कहां से आया है? इससे आपको आगामी प्रारंभिक परीक्षा 2017 के लिए सटीक अनुमान लगाना आसान हो जायेगा कि कौन सा प्रश्न कहां से पूंछा जा सकता है? ध्यान रहे कि - UPSC प्रश्नों को रिवाइज नही करती है । हर बार उसका ट्रेंड और पैटर्न बदल जाता है। यदि आप एग्जामिनर का माइंडसेट ठीक से समझने लगेगें तो आपका भी इस परीक्षा में परफॉर्मेंस बेहतर होने लगेगा।
फिलहाल आप सभी कैंडिडेट की पहली प्राथमिकता यही होनी चाहिए कि NCERT की कक्षा 6 से या फिर कक्षा 9 से लेकर कक्षा 10, 11, 12 के सभी खंड हिस्ट्री (प्राचीन, मध्य, आधुनिक) भूगोल (भौतिक, आर्थिक, सामाजिक) राजव्यवस्था (संविधान, शासन व्यवस्था, राजनीतिक मुद्दे), पर्यावरणीय मुद्दे, आर्थिक संकल्पनाओं और ज्वलंत मुद्दों पर सपष्ट समझ सहित विज्ञान के (भौतिकी, रसायन एंव जीव विज्ञान,...) सभी टॉपिक को ठीक से समझें।
IAS Exam में,........ SSC, IBPS, RRB, CTET इत्यादि के वन डे एग्जाम की तरह कोई चीज सिर्फ रटना नही है बल्कि समझने की कोशिश करना है। क्योंकि IAS समझ पर आधारित परीक्षा है रटंत विद्या आधारित परीक्षा नही। इसलिए अभी से कांसेप्ट को समझ समझ कर पढना शुरू करें।
NCERT पर चर्चा आगे भी जारी रहेगी
धन्यवाद।
संपादन एवं संकलन -
उत्कर्ष वर्मा सर, कृतिका मैम
ललित सर,.....
Irena (video games) - YouTube | Videoodl.cc
ReplyDeleteThis video game is for the Sega Genesis. It has a game cartridge for sale, online only. You can youtube to mp4 find it at VideoGame.cc.