प्रश्न 211. छुईमुई के पादप को छूने पर उसकी पत्तियाँ क्यों सिमट जाती है?
उत्तर : हाथ लगाने पर छुईमुई की पत्तियों का सिमट जाना पादप में उत्तेजनशीलता को दर्शाता है जिस प्रकार सर्दी व गर्मी, रोशनी, स्पर्श आदि के प्रति संवेदनशीलता होती है। इन प्रभाव को अनुक्रिया कहते हैं। पौधों में यह अनुक्रिया स्पष्ट दिखाई नहीं देती है किन्तु छुईमुई पौधों में यह अनुक्रिया स्पष्ट दिखाई देता है।