Posts

Showing posts from March, 2016

जीवन में लक्ष्य (Goal) का होना क्यों जरूरी है (Importance of Goal in Our Life)

Image
आप हम बात करेगे की हमारे जीवन में किसी भी टारगेट का होना क्यों आवश्यक है तथा क्या टारगेट बिना लाइफ में आगे बडा जा सकता है तो इसके क्या नुकशान है और क्या फायदे है  Question यह है की जीवन में लक्ष्य का होना कितना आवश्यक है  तो आये आज एस बात पर विचार विमर्श करते है  हमरे जीवन में एक लक्ष्य का होना बहुत ही आवश्यक है जैसे की आप हम एक उदाहरन के साथ इसको समझते है की क्या जरुरी है हमारे जीवन में लक्ष्य की  जैसे की आप सुबह जब से कही जाने के लिए निकले हो तो आप को पता है की आप को आखिर जाना है यदि आप को यही पता नही होता है की आप को आखिर जाना कहा  है  तो आप का सारा दिन हु ही व्यर्थ निकल जाएगा इस प्रकार लाइफ में भी कुछ खास लक्ष्य की आवश्यकता होती है यदि आप बिना किसी एक टारगेट के लाइफ में आजे जाने की कोशिश करते हो तो यह बिलकुल ही मुर्खता होगी  हम में से कुछ इसे भी जो बिना कुछ सोच समझे अपना पूरा दिन निकल देते है कुछ भी नही है यदि कभी आप पीछे मुद के देखोगे तो आप को लगेगा की आप ने अपने जीवन में कुछ भी अचीव न्हिया किया आप ने सारा जीवन इसे ही बर्बाद कर दिया  आप चाह...